ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के कड़े सवालों के सामने होंगे यूपी में भाजपा के सांसद, जानिए कब

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 3:56 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 31 जुलाई से भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद शुरू करने जा रही है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के लिए 31 जुलाई और दो अगस्त की तारीख तय की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवालों का जवाब देना होगा. 31 जुलाई और 2 अगस्त को क्षेत्रवार सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद होगा. सभी सांसदों के साथ ही आज पूर्व केंद्रीय मंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. 31 जुलाई से पूरे देश के भारतीय जनता पार्टी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद शुरू होने जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए 31 जुलाई और 2 अगस्त की तारीख फाइनल की गई हैं.

यूपी के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद.
यूपी के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 66 सांसद हैं. 2019 में भाजपा ने 64 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के नतीजे भी भाजपा के पक्ष में रहे थे. इस तरह से प्रधानमंत्री 66 सांसदों से मुखातिब होंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई को पश्चिम, ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी सांसदों से संवाद करेंगे.


इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मौजूद रहेंगे. इसके बाद में उत्तर प्रदेश के सांसद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब होंगे. जिसके लिए दो अगस्त की तारीख को तय किया गया है. दो अगस्त को वे काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के सांसदों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी के 1.86 करोड़ किसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए, PM Modi सम्मान निधि की जारी करेंगे किस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.