ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के घर चोरों ने बोला धावा, पड़ोसियों ने भतीजे को दी मामले की जानकारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 9:46 AM IST

राजधानी में बदमाश ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला भाजपा विधायक के घर चोरी का है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से शहर में कई चोरी की घटनाएं हो रही हैं. नया मामला भाजपा विधायक के घर चोरी का सामने आया है. इंदिरानगर के सेक्टर नौ में भाजपा की महिला विधायक सरोज सोनकर के बंद मकान पर चोरों ने पर धावा बोल दिया. ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए. पड़ोसियों ने विधायक को चोरी की खबर दी तो उन्होंने भतीजे प्रदीप सोनकर को घर भेजा. विधायक के भतीजे ने शनिवार को इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है.

भाजपा विधायक के घर चोरों ने बोला धावा
भाजपा विधायक के घर चोरों ने बोला धावा


बहराइच के बलहा विधानसभा से भाजपा विधायक सरोज सोनकर का इंदिरानगर के सेक्टर-9 में मकान है. भतीजे प्रदीप सोनकर के मुताबिक, उनकी चाची सरोज सोनकर पार्टी के काम से आठ सितंबर को राजस्थान गई थीं. घर पर ताला बंद था. शनिवार को उनके पड़ोसियों ने विधायक सरोज सोनकर को फोन कर जानकारी दी कि उनके मकान का ताला टूटा है. इस पर सरोज सोनकर ने तकरोही में रहने वाले अपने भतीजे प्रदीप को घर जाकर देखने के लिए कहा. प्रदीप जब चाची के घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. चोर उनके घर से कीमती सामान चोरी कर ले गए थे. इंदिरानगर पुलिस ने छानबीन के बाद प्रदीप सोनकर की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक से चोरी कर नेपाल भाग रहे तीन आरोपी बॉर्डर पर गिरफ्तार, नगदी और आभूषण बरामद


इंदिरानगर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि 'मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : इटावा कैंटीन से 25 एलईडी टीवी चोरी, 8 लाख के सामान के साथ 9 गिरफ्तार
Last Updated : Sep 18, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.