ETV Bharat / state

लखनऊ : BJP ने पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर किया मंथन

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:17 AM IST

पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर राजधानी लखनऊ में बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों ने बैठक में मंथन किया. बैठक में चुनावी व्यूह रचना पर भी मंत्रणा हुई.

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक.
पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य मुख्यालय पर बैठक हुई. बैठक में चुनावी व्यूह रचना पर मंत्रणा हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने पंचायत चुनाव की कोर टीम के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

प्रत्येक गांव को मजबूत बनाने की परिकल्पना
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने बैठक में कहा कि पार्टी की परिकल्पना ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रत्येक गांव को मजबूत बनाने की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव, गरीब, किसान को आर्थिक और सामाजिक रुप से सुदृढ़ करना चाहते हैं इसलिए अच्छे और सच्चे लोग पंचायत चुनावों मेें जीतकर आएं, जिनका संकल्प गांव की समृद्धि हो. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अभी चल रहा है, इसलिए हमारा प्रयास हो कि जो लोग अभी तक मतदाता बनने से वंचित रह गए हैं वह मतदाता बनें.

पंचायत चुनाव में अच्छे लोगों का हो चयन
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा कि प्रवास और संपर्क के माध्यम से पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ता स्वयं को सक्रिय करें. इसकी चिन्ता पंचायत चुनाव में लगी इस कोर टीम को करना है. समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अच्छे लोगों के चयन से समृद्ध ग्राम का आधारभूत ढांचा तैयार होगा.

बैठक में रखा संगठनात्मक ढांचे का ब्यौरा
प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने पंचायत चुनाव को लेकर तय किए गए संगठनात्मक ढांचे का ब्यौरा बैठक में रखा. उन्होंने बताया कि सभी लोग मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में लगे हुए हैं. बैठक में प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.