ETV Bharat / state

सावन में पवन सिंह का धमाकेदार गाना, ले लो पुदीना के बाद आया 'पि-लीं पुदीना'...देखें वीडियो

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:30 PM IST

भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) का गाना 'ले लो पुदीना'(Le Lo Pudina Ae Haseena) धमाल मचा चुका है. इसी तर्ज पर पवन सिंह का एक नया गाना ' पि-लीं पुदीना हा हा ' (Pi Li Pudina Ha Ha) का टीजर रिलीज हुआ है. यह टीजर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. यह गाना सावन के दूसरे सोमवार 2 अगस्त को रिलीज हो रहा है.

Pi Li Pudina
पवन सिंह.

हैदराबादः सावन के महीने में जहां हर कोई शिव भक्ती में लीन है. वहीं पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अब भगवान शिव को पुदीना पिलाते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना ' पि लीं पुदीना ' (Pi Li Pudina Ha Ha) कल यानी सावन के दूसरे सोमवार 2 अगस्त को रिलीज होने वाला है. पि ली पुदीना का टीजर रिलीज हुआ है. यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही यह वायरल भी हो रहा है. यह गाना मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब ने बनाया है.

'पि लीं पुदीना' (Pi Li Pudina) भगवान शिव की भक्ती में गाया गया एक शानदार गाना है, जिसका थीम भक्ती पर आधारित है. शिव की भक्ती में एक भक्त भोलेनाथ से प्रार्थना करता है कि उसके आराध्य देव भांग छोड़ पुदीना पिया करें. भक्त भगवान से अनुरोध कर रहा है कि टेंशन छोड़ दें. इस गाने का टीजर आते ही दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया है. गाने का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब ने बनाया है. इसे 'गाना ओरिजिनल' पर भी लांच किया जाएगा. गाने को पावन सिंह और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है. गीत लिखा है रौशन सिंह विश्वास ने, संगीत दिया है प्रियांशु सिंह ने. रवि पंडित ने इसे निर्देशित किया है.

वीडियो साभार पवन सिंह इंस्टाग्राम.

इसे भी पढ़ें- महिमा सिंह से 'उहे चीजवा' मांग रहे हैं पवन सिंह, जो डॉक्टर साहब मना किए हैं

बता दें इससे पहले पवन सिंह ने पायल देव (Payal Dev) के साथ 'बारिश बन जाना' भोजपुरी गाना रिलीज किया था. इस गाने के भोजपुरी वर्जन में पायल के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pavan Singh) नजर आए थे. इस गाने को भी दर्शकों ने खुब पंसद किया था. पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' को मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब ने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था. 'पुदीना ऐ हसीना' एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग है. गाने की स्टोरी में पवन ने एक प्रेमी की बेताबी को दिखाया है. वो कसक जो एक प्रेमी को उसकी गर्लफ्रेंड के लिए होती है सबके सामने रखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने में पवन सिंह एक भक्त के रूप में नजर आ रहे हैं, जो भगवान से भांग छोड़ने की जिद कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.