ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल नरेंद्र मोदी : केशव प्रसाद मौर्य

author img

By

Published : May 30, 2023, 12:07 PM IST

Updated : May 30, 2023, 1:40 PM IST

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी. बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी और जीत के मंत्र देंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प खुद केवल नरेंद्र मोदी ही हैं, कोई और नहीं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहीं. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारा विचार संगठन ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया गया. वह प्रतिबंध ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका. कांग्रेस की नीतियां देश में अलगाववादी थीं. बहुसंख्यक समाज की बात करने वाले संगठन को बनाया गया. 1951 में जनसंघ बना. 1952 में तीन सांसद जीते. हमने जो कहा वह किया. अनुच्छेद 370 को हटाना और भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. हमने आम जनता और देश के हित में काम किया है. नौ वर्ष के बाद हम महासम्पर्क अभियान 30 जून तक चलेगा.

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की रूपरेखा.
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की रूपरेखा.


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर निकाय चुनाव 2023 में सबसे बड़ी जीत मिली है. वर्तमान में जो नेतृत्व कर रहे हैं वे पहले युवा मोर्चा में थे. युवा मोर्चा के सहयोग से 80 लोकसभा में कमल खिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल मोदी ही हैं. देश की संसद बड़ी हुई है. 2024 का चुनाव से हमको 100 साल के संघर्ष को पूरा करना है. 2024 में जीत से ही 2047 में हम विश्व गुरु बनेंगे.

अगले सत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों को 2024 लोकसभा चुनाव में किस तरह से शानदार प्रदर्शन किया जाए इसका मंत्र देंगे. राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की भावना को जगाने के लिए जनता के बीच किस तरह से युवाओं में पकड़ बनानी है, इस बाबत अलग-अलग सत्रों में यह गुर सिखाए जाएंगे.

स्मृति ईरानी और तेजस्वी सूर्य.
स्मृति ईरानी और तेजस्वी सूर्य.
प्रदेश कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश के सभी भाजयुमो जिला अध्यक्ष, महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित हैं. युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति सफल बनाने के लिए भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल, देवेन्द्र पटेल, हर्षवर्धन सिंह को लगाया गया है और भाजयुमों के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को व्यवस्था में जिम्मेदारी दी गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा की आखिरी कार्यसमिति की बैठक है. जिसमें मुख्य रूप से हिंदुत्व राष्ट्रवाद की विचारधारा को मुख्य चुनावी एजेंडे के तौर पर युवाओं के बीच रखा जाएगा. ताकि इसमें और धार दी जा सके. बेंगलूरू से सांसद तेजस्वी सूर्य यहां युवा कार्यकर्ताओं से मन की बात करेंगे और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जोश भरेंगी.

यह भी पढ़ें : यूपी के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, बस्ती व लखीमपुर खीरी में गर्मी

Last Updated : May 30, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.