ETV Bharat / state

सावधान: भारी पड़ सकती है विदेशी दूल्हों की तलाश, जालसाज कर सकते हैं कंगाल

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 10:40 AM IST

etv bharat
साइबर क्रिमिनल्स

बीते कुछ महीनों से साइबर ठग उन युवतियों को अपना शिकार बना रहे हैं जो विदेशी दूल्हे की तलाश कर रहीं हैं. इस गिरोह को चलाने वाले जालसाज साइबर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं.

लखनऊ: पूरे भारत में साइबर क्रिमिनल्स कैंसर की तरह फैल रहें हैं. रोजना अलग-अलग तरीकों से ये क्रिमनल्स भोले-भाले लोगों के साथ ठगी कर रहें हैं. बीते कुछ महीनों से ये ठग उन युवतियों को अपना शिकार बना रहे हैं जो विदेशी दूल्हे की तलाश कर रहीं हैं. हालांकि, कुछ मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन इस गिरोह को चलाने वाले नाईजीरियन ग्रुप साइबर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं.


इंटरनेट क्रांति ने मीलों की दूरियां समेट दी हैं. सात समुंदर पार बैठा कोई भी व्यक्ति पलक झपकते ही एक दूसरे के संपर्क में आ जाता है. लेकिन, इस क्रांति के भी साइड इफेक्ट हैं, जो काफी खतरनाक हैं. साइबर क्रिमनल्स अभी तक डेबिट कार्ड वेरिफिकेशन का झांसा देकर तो कभी कोविड वैक्सीन लगवाने के नाम पर या पैसे भेजने के नाम पर यूपीआई से हजारों रुपये की चपत लगा रहे थे. लेकिन, अब क्रिमनल्स ने सोशल मीडिया को ठगी का माध्यम बना लिया है. अमेरिका, कनाडा व लंदन के युवक के फर्जी प्रोफाइल बनाकर साइबर क्रिमनल्स का गैंग भारतीय युवतियों को शिकार बना रहे हैं.


सोशल मीडिया के माध्यम से नाईजीरियन गैंग फेक प्रोफाइल फोटो के माध्यम से उन महिलाओं को शिकार बनाते हैं. जो वेबसाइट पर शादी के लिए अपनी प्रोफाइल बनाती हैं. उसी प्रोफाइल से साइबर क्रिमनल्स उनका कांटेक्ट नंबर निकालते हैं और विदेशी नंबरों से उन्हें फोन कर अपनी बातों में फंसाना शुरू कर देते हैं. गैंग के सदस्य खुद को यूरोपीय देश का नागरिक बताते हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का झांसा देते हैं. बातचीत जब आगे बढ़ती है तो ये गैंग महिलाओं को महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहते हैं और किसी कोरियर कंपनी का लिंक और ग्लोबल ट्रैकिंग नंबर देते हैं. महिलाएं कोरियर को ट्रैक करती हैं तब उन्हें ये पता चलता है कि उनका गिफ्ट कस्टम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया है. जिसे कस्टम फीस देकर ही लिया जा सकता है. इसके बाद कस्टम ड्यूटी के नाम पर लाखों रुपए वसूल लिए जाते हैं.

साइबर क्रिमिनल्स
किससे हुई ठगीरिया (काल्पनिक नाम) उम्र 34 साल, लखनऊ के इंद्रानगर की रहने वाली हैं. उन्होंने एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर दूल्हे की तलाश के लिए प्रोफाइल बनाई. 3 जनवरी को उनके पास एक विदेशी नम्बर से कॉल आता है, उस तरफ से बोल रहा शख्स खुद को न्यूयॉर्क निवासी जॉन वेल्सन बताता है. दोनों की बातचीत होती है. बातचीत के दौरान जॉन को रिया अपनी सभी जानकारी बता देती है जिसमें घर का एड्रेस भी शमिल होता है. 14 जनवरी को जॉन रिया को बताता है कि उसने रिया को iphone 13 भेजा है और जल्द ही उसे मिल जाएगा. 20 को रिया कोरियर ट्रेकिंग कोड को जब ट्रेस करती है तो पता चलता है कि कस्टम ने उसके गिफ्ट को रखा हुआ है और जुर्माना देकर उसे ले सकती है. वहां एक नम्बर भी लिखा होता है. रिया ने कॉल कर उसे 15 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. अब कस्टम के साथ जॉन विल्सन का भी फोन बंद हो गया है. ठगों से कैसे बचेंसाइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा के मुताबिक साइबर ठग मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर अच्छे घर की और नौकरी करने वाली युवतियों को जाल में फंसाते हैं. उसके बाद उन्हें ऑनलाइन डेट करते हैं और उसके बाद नजदीकियां बढ़ाकर कीमती गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम ड्यूटी के नाम पर खाते में पैसे मंगवा लेते हैं. राहुल के मुताबिक सिर्फ कस्टम के नाम पर ही नहीं युवतियों की चैट वायरल करने के नाम पर भी उन्हें धमकाया जाता है और भारी-भरकम रकम की उगाही की जाती है.


ऑनलाइन बातचीत नहीं करें
राहुल मिश्रा बताते हैं कि यदि आपको कंगाल होने से बचना है तो विदेशी दूल्हों के नाम पर आप किसी से ऑनलाइन बातचीत नहीं करें और उससे सतर्क रहना होगा. जब तक आप सामने से उनसे मिल न लें तब तक उनसे कोई भी व्यक्तिगत सूचनाएं साझा नहीं करें. कस्टम से कोई भी कीमती सामान रिलीज़ करवाने के लिए कस्टम विभाग खुद सम्पर्क करता है. अतः आप संपर्क किये जाने वाले व्यक्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं. जैसे ही आपसे ठगी होती है तो बदनामी के डर से चुप नहीं बैठें, बल्कि तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी साइबर सेल को दीजिए.

यह भी पढ़ें- बेरहम मां की हैवानियत, नवजात के साथ किया ऐसा कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी



क्या कहते हैं अधिकारी
लखनऊ के साइबर एसीपी दिलीप कुमार सिंह बताते हैं कि उनके सामने पहले नाईजीरियन गैंग से जुड़े कई शिकायती पत्र आते थे, जिसमें लोगों को विदेशी मेल मिलते थे. उन मेल में अपनी प्रॉपर्टी पीड़ितों के नाम करने के एवज में मोटी रकम वसूली जाती थी या फिर गिफ्ट के नाम पर कस्टम से पैसे ऐंठे जाते थे. लेकिन, अब इस गैंग ने शादी करने के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट में प्रोफाइल बनाने वाली युवतियों को शिकार बनाना शुरू किया है. उनके मुताबिक पुलिस टीम ऐसे गैंग की तलाश कर रही हैं. ये लोग दिल्ली व झारखंड में बैठ कर पूरा गिरोह संचालित करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Mar 17, 2022, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.