ETV Bharat / state

बलरामपुर अस्पताल में मिली बीयर की बोतल, डिप्टी सीएम ने जिम्मेदारों को किया जवाब तलब

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:43 AM IST

बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे से बीयर की बोतल मिलने और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यहां के जिम्मेदारों को जवाब तलब किया है. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Medic  Balrampur latest news  etv bharat up news  अस्पताल में मिली बीयर की बोतल  बलरामपुर अस्पताल में मिली बीयर की बोतल  डिप्टी सीएम ने जिम्मेदारों को किया जवाब तलब  Beer bottle found in Balrampur Hospital  Balrampur Hospital  Deputy CM summoned the responsible  बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
Medic Balrampur latest news etv bharat up news अस्पताल में मिली बीयर की बोतल बलरामपुर अस्पताल में मिली बीयर की बोतल डिप्टी सीएम ने जिम्मेदारों को किया जवाब तलब Beer bottle found in Balrampur Hospital Balrampur Hospital Deputy CM summoned the responsible बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे से बीयर की बोतल मिलने और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यहां के जिम्मेदारों को जवाब तलब किया है. वहीं, इमरजेंसी वार्ड के पीछे से मिली बीयर की बोतलों का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि पिछले लंबे समय से बलरामपुर चिकित्सालय में लचर ओपीडी सेवा और चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण यहां के स्थानीय लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी समय-दर-समय शिकायतें भी सामने आ रही थी. वहीं, इन दिनों अस्पताल परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है. जहां ये लोग बैठक शराब पीते हैं.

इसे भी पढ़ें - अधिवक्ता चेंबर से लड़की का अपहरण, सुनवाई 17 मई को

इधर, अनियमितताओं और लापरवाहियों से संबंधित मामलों को संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिम्मेदारों को जवाब तलब किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.