एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

author img

By

Published : May 19, 2023, 8:01 AM IST

Etv Bharat

एलएचबी रेक में बदलकर बरौनी एक्सप्रेस और जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (Barauni Express and Jabalpur-Lucknow Express) चलाई जाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

लखनऊ: रेलवे प्रशासन 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस और 15205/15206 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (arauni Express and Jabalpur Lucknow Express) गाड़ियों के रेक को चरणबद्ध तरीके से एलएचबी रेक में परिवर्तित कर रहा है. पहले चरण में इस ट्रेन के चार आइसीएफ रेक में से एक रेक के स्थान पर एक एलएचबी रेक लगाया जाएगा. इसके बाद इन गाड़ियों के अन्य रेक को भी एलएचबी रेक से संचालित किया जाएगा.


पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 20, 24, 28 मई व एक जून कोे बरौनी से चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस और 23, 27, 31 मई, चार जून को लखनऊ जं. से रवाना होने वाली 15204 लखनऊ जं. -बरौनी एक्सप्रेस को एलएचबी रेक से चलाया जायेगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे.

21, 25, 29 मई व दो जून को लखनऊ जं. से रवाना होने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस और 22, 26, 30 मई व तीन जून को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को एल.एच.बी रेक से चलाया जायेगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एल.एच.बी.रेक में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एल.एस.एल.आर.डी. का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

29 को निरस्त रहेगी लखनऊ-कानपुर मेमू ट्रेन: कानपुर रेलखंड के रूमा-चकेरी-कानपुर के बीच नई तीसरी लाइन का काम कराया जाएगा. इसके चलते लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू दोनों दिशाओं से शनिवार, रविवार के अलावा 29 मई को निरस्त रहेगी. इसके अतिरिक्त कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर ट्रेन 28 मई को 15 मिनट और 29 मई को दो घंटे रोककर संचालित की जाएगी.


23 तक डबल डेकर समेत कई ट्रेनें निरस्त: आनन्द विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के बीच इंजीनियरिंग कार्य कराया जाएगा. इस कारण ट्रैफिक व पावर ब्लॉक दिए जाने से डबल डेकर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 19 से 23 मई तक निरस्त रहेंगी. इनमें 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस दोनों दिशाओं से और रक्सौल से 23 मई को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- दो IAS समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.