ETV Bharat / state

Lucknow News : शहीद पथ पर बंद हुए टेंपो, ई रिक्शा, अब चलेंगी 44 अतिरिक्त सिटी बसें

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:39 PM IST

यात्रियों की समस्याओं को देखते हुये मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सिटी बसों के संचालन (Lucknow News) के निर्देश दिये थे. जिसके बाद शहीद पथ पर अब टेंपो व ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : शहीद पथ पर टेंपो और ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. इसे ध्यान में रखकर अब लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने पहले से चल रहीं बसों के अलावा 44 और सिटी बसों को चलाने का फैसला लिया है. ये बसें हर पांच मिनट के अंतराल पर मिलेंगी.



लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आर के त्रिपाठी ने बताया कि 'सुबह छह से रात नौ बजे तक इन बसों का संचालन अवध बस स्टेशन से कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के पास इंडस्ट्रियल एरिया तक किया जाएगा. 44 में से 34 सीएनजी और 10 इलेक्ट्रिक बसें हैं. उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए सिटी बसों के संचालन के निर्देश दिये थे. उनके निर्देश पर सुलभ, सरल और सस्ती परिवहन सेवा का संचालन किया जा रहा है. सिटी बस के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जिन-जिन रूटों पर यात्रियों की सिटी बसों के संचालन को लेकर डिमांड आ रही है, उन रूटों का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में अगर सामने आ रहा है कि यात्रियों को सुविधा देने में इलेक्ट्रिक बसों का भी लोड फैक्टर आएगा तो उन रूटों पर बसों का संचालन कराने की दिशा में विचार विमर्श किया जा रहा है.'


समस्याओं को लेकर की एआरटीओ से मुलाकात : लखनऊ ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ट्रैवेल्स कारोबार से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं को रखा. अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने पंजीकरण की समस्या से अवगत कराया. एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि आरटीओ आरपी द्विवेदी से बात कर मामले का निस्तारण कराएंगे.

यह भी पढ़ें : Ayodhya News : अयोध्या में अगले महीने लांच होगी आवास विकास परिषद की नव्य अयोध्या हाउसिंग स्कीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.