ETV Bharat / state

यूपी के मंत्री का आदेश- 21 साल से कम उम्र के युवाओं को बार में एंट्री न दी जाए

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:08 AM IST

यूपी के बार में 21 वर्ष से कम आयु के युवाओं की एंट्री पर तत्काल रोक (Ban entry of youth below 21 years in UP bars ) लगे. यह बात आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल (Excise MoS Nitin Agarwal) ने सोमवार को कही.

Etv Bharat
Etv Bharat Uttar pradesh liqer bar Ban entry of youth below 21 years in UP bars Excise Minister Nitin Agarwal Excise MoS Nitin Agarwal यूपी के बार में 21 वर्ष से कम आयु के युवाओं पर रोक

लखनऊ: यूपी के बार में 21 वर्ष से कम आयु के युवाओं पर रोक लगे (Ban entry of youth below 21 years in UP bars). यह बात आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कमिश्नर आबकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सोमवार को कही. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का निर्देश दिया है. नितिन अग्रवाल (Excise MoS Nitin Agarwal ) ने कहा कि नवंबर माह तक 27,340.97 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो बीते वर्ष के राजस्व से करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

आबकारी मंत्री (Excise Minister Nitin Agarwal) ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि, कानपुर जिले में राजस्व लक्ष्य कम होने पर वहां के उप आबकारी आयुक्त 15 दिन में रिपोर्ट दें . उन्होंने प्रमुख सचिव व कमिश्नर को आगरा, मथुरा, लखनऊ हाईवे से बुंदेलखंड हाईवे के माध्यम से मिर्जापुर होते हुए सोनभद्र के रास्ते शराब की तस्करी पर विशेष निगाह रखने और इस संबंध में जीएसटी व पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी सहयोग लेने को कहा. किसी भी स्थिति में तस्करी न होने पाए. ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

आबकारी मंत्री ने कहा कि बागपत में हरियाणा बॉर्डर से लगी दुकानों की स्थिति की समीक्षा की जाए और यदि वहां की दुकानों से जिले के राजस्व पर प्रभाव पड़ रहा हो तो उनको ट्रांसफर करने के लिए हरियाणा प्रदेश के अधिकारियों से अनुरोध किया जाय. इसके अलावा सीमावर्ती जिलों में पुलिस व आबकारी विभाग निरन्तर प्रवर्तन करते रहे. इसी प्रकार सहारनपुर के बॉर्डर पर भी दुकानों की समीक्षा कर ली जाए उन्होंने निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों की ऐसी दुकानों के क्षेत्र में पीटीजी कैमरा लगाकर कड़ी निगरानी रखी जाए.]

ये भी पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइटें
ये भी पढ़ें- गजल होटल मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी मंजूर

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.