ETV Bharat / state

बीएसपी सुप्रीमो की जनता से अपील, बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में करें मतदान

author img

By

Published : May 9, 2023, 12:29 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस बार के निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं. मेयर सीटों पर 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर समीकरण साधने की कोशिश की है. साथ ही बसपा सुप्रीमो ने बीएसपी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि 11 मई को होने वाले नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवारों को जिताएं जिससे जनता का भला हो सके.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है. बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी है. इसलिए 11 मई को दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश और लगन के साथ वोट करने की अपील है. जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है. इसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं. यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बीएसपी को जिताएं और सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें.


बता दें, इस बार उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी ने पार्षद उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं प्रदेश के 17 महापौर की सीटों पर पार्टी ने 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारकर विरोधी दलों को चैलेंज किया है. साथ ही इस मास्टर स्ट्रोक से बसपा सुप्रीमो ने यह भी संदेश देने का प्रयास किया कि बहुजन समाज पार्टी ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी है. बसपा दलित मुस्लिम कांबिनेशन के जरिए जीत की उम्मीद लगाए हैं. इतना ही नहीं ओबीसी को साधने के लिए बसपा सुप्रीमो ने कुछ माह पहले ही ओबीसी वर्ग से आने वाले विश्वनाथ पाल को उत्तर प्रदेश की कमान भी सौंपी. ऐसे में दलित मुस्लिम और ओबीसी का साथ मिलने की भी मायावती को पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद शुरू की खेती, 45 डिग्री सेल्सियस पर गाजीपुर में उगाए सेब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.