ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा-झारखंड के लोगों की करें मदद

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:30 AM IST

झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने यूपी के सीएम से अपील की है कि झारखंड के हजारों लोग वहां काम कर रहे हैं, ऐसे समय में इन लोगों को मदद दी जाए.

babulal wrote a letter to cm yogi to help people
बाबूलाल मरांडी ने सीएम योगी को लिखा खत.

रांची: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. उन्होंने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में साफ कहा है कि झारखंड से हजारों की संख्या में लोग यूपी गाजियाबाद, नोएडा, बनारस, लखनऊ और अन्य शहरों में रहकर काम कर रहे हैं. उनमें से ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग हैं.

झारखंड के बीजेपी नेता ने लिखा खत.

झारखंड के लोगों पर छाया संकट
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें वैसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जो गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. लोगों के पास पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वह राशन पानी नहीं खरीद पा रहे हैं. वहीं किराएदार के रूप में रह रहे उन लोगों के मकान मालिक, मकान खाली करने के लिए कह रहे हैं. वहीं झारखंड वापस लौटने के लिए यातायात के सभी साधन भी बंद हो गए हैं.

ये भी देखें- कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे अमेठी के इस योद्धा को पूरा देश कर रहा सलाम

योगी से की अपील, दिखाएं मानवीय संवेदना
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए झारखंड से काम करने गए लोगों को राशन पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही मकान मालिक इन लोगों को मकान खाली नहीं करने को कहें. इसके लिए सरकार की ओर से संबंधित जिलों में प्रशासनिक टीम गठित करनी चाहिए ताकि ऐसी स्थिति का सामना कर रहे मजदूर वर्ग के लोग संपर्क कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.