UPSRTC : रोडवेज के बाबू ने महिला अधिकारी पर होली में जबरन डाला रंग तो हो गया सस्पेंड

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:28 PM IST

Etv Bharat

राजधानी में परिवहन निगम में बुकिंग क्लर्क को महिला अधिकारी व परिचालक पर रंग डालना महंगा पड़ (UPSRTC) गया. आरोप है कि नशे की हालत में छेड़खानी भी की.

सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बुकिंग क्लर्क को महिला अधिकारी और महिला परिचालक पर होली में नशे की हालत में जबरन रंग डालना भारी पड़ गया. सीसीटीवी फुटेज में बाबू का सारा कुकृत्य सामने आ गया. महिला अधिकारी की शिकायत पर लखनऊ रीजन के रीजनल मैनेजर मनोज पुंडीर ने बुकिंग क्लर्क मनीष कुमार दीक्षित को सस्पेंड कर दिया. मनीष चारबाग डिपो में तैनात था. इससे पहले भी मनीष की कई गंभीर शिकायतें चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मिली थीं, जिसकी जांच भी चल रही है. ईटीवी भारत को एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज मिला है.




आलमबाग डिपो की महिला केंद्र प्रभारी सात मार्च को शाम छह से सात बजे के बीच दफ्तर में अपना काम कर रही थी. आरोप है कि उनके मना करने के बावजूद बुकिंग क्लर्क मनीष दीक्षित ने जबरदस्ती रंग लगाए जाने का प्रयास किया. आठ मार्च को दोपहर लगभग एक बजे नशे की हालत में महिला कर्मचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इतना ही नहीं चारबाग डिपो की महिला परिचालक की होली त्योहार के मद्देनजर ड्यूटी लगाई गई थी. उसके मना करने के बावजूद बैगवॉइज कक्ष में जाकर जबरदस्ती रंग लगाते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. आरोप है कि महिला परिचालक से बुकिंग क्लर्क ने छेड़खानी की. इसकी लिखित शिकायत महिला केंद्र प्रभारी ने चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय को सौंपी. इसके बाद इसकी जानकारी लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर को दी गई. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सामने आ गया कि बुकिंग क्लर्क के मना करने के बावजूद महिला अधिकारी और महिला परिचालक को जबरन रंग लगा रहा है और वह नशे की हालत में भी नजर आ रहा है. छेड़खानी भी करता दिख रहा है. मामले की पुष्टि हो जाने के बाद लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बुकिंग क्लर्क मनीष कुमार दीक्षित को सस्पेंड कर दिया.


बुकिंग क्लर्क पर ये भी आरोप : बुकिंग क्लर्क मनीष कुमार दीक्षित पर चारबाग डिपो के संविदा परिचालकों का वेतन बिल समय से प्रेषित न किए जाने, 21 सितंबर 2022 को चारबाग डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक द्वितीय से अभद्रता कर कार्यालय में अशांति फैलाने, अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना करने, कर्मचारी आचार संहिता के विपरीत कार्य करने जैसे गंभीर आरोप हैं.

तीन का तबादला : होली के मौके पर जबरन रंग डालने, नशे की हालत में छेड़खानी करने जैसे आरोपों को लेकर जब मौके पर मौजूद तीन लोगों से अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगे. उन्होंने सिरे से ही खारिज कर दिया कि वह उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे, जबकि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि वे मौके पर मौजूद थे. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने तीनों का ट्रांसफर कर दिया.


लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर का कहना है कि 'महिलाओं से छेड़खानी करने, जबरन बाहर से दरवाजा बंद करने और जबरदस्ती रंग डालने की बुकिंग क्लर्क की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सारा मामला सामने आ गया. मौके पर मौजूद तीन लोग झूठ बोले तो उन सभी का ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि बुकिंग क्लर्क मनीष कुमार दीक्षित को सस्पेंड कर दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : Adani Row: अडाणी मुद्दे पर ईडी ऑफिस तक विपक्षी सांसदों ने निकाली रैली, विजय चौक पर पुलिस ने रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.