ETV Bharat / state

6 राज्य, 33 वारदातें और घोषित भगोड़ा अब चढ़ा स्पेशल सेल के हत्थे

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:34 PM IST

गैस कटर से एटीएम काटकर लाखों रुपये लूटने वाले लुटेरे को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. अब तक ये लुटेरा 33 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

स्पेशल सेल की गिरफ्त में एटीएम लुटेरे.

नई दिल्ली: दिल्ली सहित 6 राज्यों में एटीएम लूटने वाले बदमाशों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने गैंग के सदस्यों के साथ सुनसान जगह पर बने एटीएम को निशाना बनाता था.

ये लोग गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें रखे लाखों रुपये लूट लेते थे. अब तक ये लुटेरे 33 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं आरोपी जाहिद को कई मामलों में अदालत ने भगोड़ा भी घोषित कर रखा था. हालांकि पुलिस टीम इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है.

बदलता रहता था ठिकाना
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर में एटीएम से चोरी और लूटपाट की कई वारदातें घटित हुईं थीं. इन वारदातों में शामिल बदमाश की तलाश में स्पेशल सेल की टीम जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के मेवात का निवासी जाहिद अपने साथियों के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम दे रहा है. वह दिल्ली सहित कई राज्यों में एटीएम लूट की वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस से बचने के लिए वह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में अपने ठिकाने बदलता रहता है.

वसंत कुंज से गिरफ्तार हुआ जाहिद
पुलिस को सूचना मिली कि जाहिद वसंत कुंज में स्थित पावर सब स्टेशन के पास किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने नेल्सन मंडेला मार्ग पर जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किया जाहिद पहले लक्ष्मी नगर के मदरसे में रहकर पढ़ता था. वर्ष 2012 में वह जाकिर हुसैन कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था. उसी समय गीता कॉलोनी पुलिस ने उसे एटीएम से नकदी चोरी के मामले में पहली बार गिरफ्तार किया था.

स्पेशल सेल की गिरफ्त में एटीएम लुटेरे.

जेल से निकलने के बाद की ताबड़तोड़ वारदातें
जेल से जब जमानत पर छूटकर वह बाहर निकला तो पढ़ाई छोड़ कर दोबारा से एटीएम चोरी और लूटपाट की वारदातों में शामिल हो गया. अपने साथियों वाहिद, मुश्तकीम, तारीफ, शहजाद और मुश्ताक के साथ मिलकर वह दिल्ली, महाराष्ट्र, उड़ीसा, चेन्नै और हरियाणा में वारदात करता रहा. वर्ष 2017 में उसे उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में 2018 में वह जेल से बाहर आया था. वर्ष 2019 में मुंबई जाकर उसने 6 एटीएम से गैस कटर की मदद से 32 लाख रुपये चोरी किए थे. इस मामले में उसके साथी जाहिद और खुर्शीद गिरफ्तार हुए थे, लेकिन वह फरार चल रहा था.

ऐसे वारदात को देते थे अंजाम
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सबसे पहले एटीएम को चिन्हित करते थे जो सुनसान इलाके में हो और वहां गार्ड तैनात न हों. रात में जाकर गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें मौजूद रुपये निकाल लेते थे. वारदात करने के लिए वह चेहरे पर नकाब डालकर जाते थे और एटीएम पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे पर पेंट से स्प्रे कर देते थे. इससे उनकी शक्ल कैमरे में नहीं आती थी.

हथियार इस्तेमाल करने से नहीं हिचकते
आरोपी जाहिद ने पुलिस को बताया कि वह रात को चाकू और पिस्तौल लेकर वारदात के लिए निकलते हैं. पुलिस, गार्ड या किसी अन्य शख्स के आने पर वह हथियार का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकते. आरोपी के खिलाफ पहले से 33 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 11 दिल्ली के हैं.

Intro:वीडियो wrap से भेज रहा हूँ.
नई दिल्ली
दिल्ली सहित आधा दर्जन राज्यों में एटीएम लूटने वाले बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने गैंग के सदस्यों के साथ सुनसान जगह पर बने एटीएम को निशाना बनाता था. वह गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखे हुए लाखों रुपए पर हाथ साफ कर देते थे. अब तक 33 वारदातों वह अंजाम दे चुका था. आरोपी जाहिद को कई मामलों में अदालत ने ने भगोड़ा भी घोषित कर रखा था. पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है.


Body:डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार पिछले कुछ समय में दिल्ली एनसीआर में एटीएम से चोरी एवं लूटपाट की कई वारदातें घटित हुई थी. इन वारदातों में शामिल बदमाश की तलाश में स्पेशल सेल की टीम जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के मेवात निवासी जाहिद अपने साथियों के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम दे रहा है. वह दिल्ली सहित कई राज्यों में एटीएम लूट की वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस से बचने के लिए वह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में अपने ठिकाने बदलता रहता है.


वसंत कुंज से गिरफ्तार हुआ जाहिद
हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि जाहिद वसंत कुंज इलाके में स्थित पावर सब स्टेशन के पास किसी से मिलने के लिए आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने नेल्सन मंडेला मार्ग पर जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किया जाहिद लक्ष्मी नगर के मदरसे में रहकर पहले पढ़ता था. वर्ष 2012 में वह जाकिर हुसैन कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था. उसी समय गीता कॉलोनी पुलिस ने उसे एटीएम से नकदी चोरी के मामले में पहली बार गिरफ्तार किया था.



जेल से निकलने के बाद की ताबड़तोड़ वारदातें
जेल से जब जमानत पर छूटकर वह बाहर निकला तो पढ़ाई छोड़ कर दोबारा से एटीएम चोरी और लूटपाट की वारदातों में शामिल हो गया. अपने साथियों वाहिद, मुश्तकीम, तारीफ, शहजाद और मुश्ताक के साथ मिलकर वह दिल्ली, महाराष्ट्र, उड़ीसा, चेन्नई और हरियाणा में वारदात करता है. वर्ष 2017 में उसे उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में 2018 में वह जेल से बाहर आया था. वर्ष 2019 में मुंबई जाकर उसने आधा दर्जन एटीएम में गैस कटर की मदद से 32 लाख रुपए चोरी किये थे. इस मामले में उसके साथी जाहिद और खुर्शीद गिरफ्तार हुए थे, लेकिन वह फरार चल रहा था.


ऐसे वारदात को देते थे अंजाम
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सबसे पहले एटीएम को चिन्हित करते थे जो सुनसान इलाके में हो और वहां गार्ड तैनात ना हो. रात के समय पर जाकर गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें मौजूद रुपए निकाल लेते थे. वारदात करने के लिए वह चेहरे पर नकाब डालकर जाते थे और एटीएम पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे पर पेंट से स्प्रे कर देते थे. इससे उनकी शक्ल कैमरे में नहीं आती थी.


Conclusion:हथियार इस्तेमाल करने से नहीं हिचकते
आरोपी जाहिद ने पुलिस को बताया कि वह रात के समय चाकू और पिस्तौल लेकर वारदात करने के लिए निकलते हैं. पुलिस, गार्ड या किसी अन्य शख्स के आने पर वह हथियार का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकते हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से 33 मामले दर्ज हैं जिनमें से 11 दिल्ली के हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.