ETV Bharat / state

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी यूपी जेल में बंद है अतीक अहमद

author img

By

Published : May 5, 2019, 1:23 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को पूर्व सांसद अतीक अहमद को यूपी की जेल से गुजरात शिफ्ट करने का आदेश दिया था, लेकिन एडीजी का कहना है कि गुजरात सरकार की तरफ से पत्र मिलते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

अभी भी यूपी की जेल में बंद है अतीक अहमद.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद अतीक अहमद को प्रदेश की जेल से हटाकर गुजरात की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था, लेकिन एक हफ्ता से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी अतीक अहमद को गुजरात जेल में शिफ्ट नहीं किया गया है. इसपर एडीजी चन्द्र प्रकाश का कहना है कि गुजरात सरकार की तरफ से पत्र मिलते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

अभी भी यूपी की जेल में बंद है अतीक अहमद.

लखनऊ के व्यापारी ने दर्ज कराया था मुकदमा

  • लखनऊ में आलमबाग के व्यापारी ने कृष्णा नगर थाने में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
  • व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लखनऊ से उसका अपहरण किया गया और जेल में ले जाकर पूरी तरह से मारा पीटा गया है.
  • इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश देते हुए 23 अप्रैल को उसे यूपी जेल से हटाने के आदेश जारी किए थे.

'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए गुजरात सरकार और संबधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है. बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात में किस जेल में शिफ्ट करना है इसकी जानकारी आते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा'.
चंद्र प्रकाश, एडीजी

Intro:स्पेशल स्टोरी

सर,
वीडियों पैकेज में बाहुबली अतीक अहमद की फोटो आप लगा दें।

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश से हटाकर गुजरात की जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। एक हफ्ता से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी अतीक अहमद को गुजरात जेल में शिफ्ट नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 23 अप्रैल को जारी किए थे। जिस पर एडीजी चन्द्र प्रकाश ने बताया गुजरात सरकार की तरफ से पत्र मिलते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट किया जाएगा।


Body:लखनऊ से व्यापारी के अपहरण का मामला हो या फिर यूपी की जेलों में अतीक अहमद के दबदबे की बात हो। जिस पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए थे कि अतीक अहमद को यूपी से हटा कर गुजरात जेल में शिफ्ट किया जाए, लेकिन वह अभी भी यूपी की ही जेल में बंद है। बाहुबली इस समय यूपी की जेल में बंद है और नैनी और प्रयागराज राज की जेलों में उसका काफी दबदबा है। जबकि 12 मई को नैनी और प्रयागराज में लोक सभा के चुनाव होने हैं।

आपको बताते चले की लखनऊ में आलमबाग के व्यापारी ने कृष्णा नगर थाने में अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लखनऊ से उसका अपहरण किया गया और जेल में ले जाकर पूरी तरह से मारा पीटा गया है। उसके इस आरोप से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश देते हुए उसे यूपी जेल से हटाने के आदेश जारी किए थे।

एडीजी चंद्र प्रकाश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए गुजरात सरकार और संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है। बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात में किस जेल में शिफ्ट करना है इसकी जानकारी आते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बाईट_ एडीजी चन्द्र प्रकाश


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.