ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर मांगे रुपये, केस दर्ज

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:04 PM IST

साइबर जालसाजों का हर रोज नया कारनामा सामने आ रहा है. कभी वह IPS अधिकारी की फेसबुक आईडी हैक करते हैं तो कभी किसी के नाम पर फर्जी आईडी तैयार करते हैं. इस बार राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक सत्येंद्र सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं.

राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक सत्येंद्र सिंह की फेक आईडी
राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक सत्येंद्र सिंह की फेक आईडी

लखनऊ: साइबर जलसाजों ने लोगों से ठगी करने का एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें कभी किसी पुलिस अधिकारी की आईडी हैक की जाती है तो कभी फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद के नाम पर रुपये की मांग की जा रही है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसमें राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक सत्येंद्र सिंह की सोशल मीडिया पर एक आईडी बनाई गई. उसके बाद उस आईडी के माध्यम से उनके मित्रों को मैसेज भेज कर मदद के नाम पर रुपये की मांग की गई. इस बात की जानकारी लगते ही उन्होंने गोमती नगर थाना पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत कराया.

IPS अधिकारी के बाद राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक की आईडी हैक

आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा की फेसबुक आईडी हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक सत्येंद्र सिंह की फेक आईडी बनाई और उनके मित्रों को उसमें जोड़कर उनसे जरूरत के नाम पर पैसे मांगे. सत्येंद्र सिंह के एक मित्र ने उनके पास फोन कर इस बात की जानकारी मांगी तो उन्हें अपनी फेक आईडी बनी होने का आभास हुआ. इसके बाद उन्होंने थाने में फेक आईडी के जरिए रुपये की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई. गोमतीनगर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर हत्या, ठगी सहित 4 मुकदमे सरकार ने लिए वापस


गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि राज्य भंडारण निगम के उप प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला साइबर क्राइम का है. साइबर सेल को यह मुकदमा फॉरवर्ड कर दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.