ETV Bharat / state

आशियाना पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय वाहन चोर, कंप्यूटर डिवाइस से खोलते थे महंगी कारों के लाॅक

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:01 AM IST

आशियाना थाना (Ashiana Thana) पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वाहन चोर कंप्यूटर डिवाइस (computer device) की मदद से लक्जरी वाहनों के लॉक खोल करके घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस गिरोह का मास्टरमाइंड (mastermind) अभी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.

a
a

लखनऊ. आशियाना थाना (Ashiana Thana) पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वाहन चोर कंप्यूटर डिवाइस (computer device) की मदद से लक्जरी वाहनों के लॉक खोल करके घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस गिरोह का मास्टरमाइंड (mastermind) अभी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.



आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर बृहस्पतिवार को क्षेत्र के रजनीखंड से सर्पोटगंज की तरफ से चार पहिया वाहन से आ रहे दो युवकों को रोका गया. पूछताछ में दोनों के बयान अलग अलग होने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. दोनों की संलिप्तता वाहन चोरी में मिलने पर वाहन चोरी में उपयोग की जा रही कूटरचित नंबर प्लेट (forged number plate) लगी डिजायर कार (Dezire Car) समेत दो नंबर प्लेटें एक सही और एक गलत, लॉक तोड़ने के लिए पेचकस व अन्य औजार आदि बरामद हुए.

पूछताछ में वाहन चोरों ने अपना परिचय धनंजय शाह निवासी ग्राम मेहरी मसूदपुर थाना भगवानपुर जनपद सिवान बिहार व अभिषेक निवासी ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद के रूप में दिया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल उर्फ़ नंदू है. उसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है. वाहन चोरों ने आशियाना थाना क्षेत्र से तीन चार पहिया वाहन और पीजीआई क्षेत्र से वाहनों की चोरी की घटना स्वीकार की है. वाहन चोरी से संबंधित मामले थाने में पंजीकृत हैं. गिरफ्त में आये शातिरों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज (forged document) तैयार करने, धोखाघड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कार का साइलेंसर चोरी कर प्लेटिनम धातु की करते थे तस्करी, 11 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.