ETV Bharat / state

राजनीति में हलचल मचाने आज यूपी आ रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:31 AM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सियासी हलचल मचाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचेंगे. यहां हर जिले में उनके कार्यक्रम सुनिश्चित हैं, जिनमें वह शिरकत करेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में हों, लेकिन 2021 के पहले ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. ओवैसी मंगलवार से अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. इसकी शुरुआत वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कर रहे हैं. इसके बाद वह सांसद अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में उनके किले में सेंध लगाने भी पहुंचेंगे. आजमगढ़ में मुस्लिम और ओबीसी का काफी वोट बैंक है और ओवैसी यहां पर अपनी पार्टी की स्थिति को और बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत हैं. आजमगढ़ के बाद असदुद्दीन ओवैसी जौनपुर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सेदारी लेंगे.

राजभर के गांव जाएंगे ओवैसी
कभी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में बन रहे भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा भी ओवैसी ने अपनी पार्टी को बनाया है. उसे मजबूत करने के अभियान में ओवैसी पूरी ताकत से जुट गए हैं. AIMIM चीफ ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. इससे पहले 2020 में हुए बिहार के चुनाव में भी ओवैसी ने 5 सीटें जीत कर सभी को चौंका दिया था. भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर के साथ मंगलवार को ओवैसी उनके गांव भी जाएंगे. वाराणसी एयरपोर्ट पर ओवैसी का स्वागत ओमप्रकाश राजभर और अरुण राजभर करेंगे. राजभर के गांव में ओवैसी अरुण राजभर की बड़ी दादी की तेरहवीं में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

चाय पर करेंगे चर्चा
सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर 12 जनवरी को वाराणसी में बैठक करने वाले हैं. जनसभा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिल जाती है तो ठीक, नहीं तो दोनों नेता चाय पर एक सभा प्लान कर रहे हैं. वाराणसी के बाद आजमगढ़ और रामपुर सहित अन्य जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

भीम आर्मी भी संकल्प मोर्चा का हिस्सा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार छोटे दलों को अपने साथ लाने में जुटे हुए हैं. इसमें उन्हें कामयाबी भी मिलती दिख रही है. बीते शनिवार को ओमप्रकाश राजभर से भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने मुलाकात की थी. अब चंद्रशेखर खुलकर उनके साथ आ गए हैं. इससे पहले चंद्रशेखर और राजभर की दो बार मुलाकात हो चुकी है. तीसरी मुलाकात में सब कुछ फाइनल हो गया है और राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में भीम आर्मी भी भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा होगी.

वाराणसी भी पहुंचेंगे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को वाराणसी भी पहुंच रहे हैं. वाराणसी आने के बाद वह यहां से सीधे आजमगढ़ और जौनपुर के लिए रवाना होंगे. जहां अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद वह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचकर हैदराबाद के लिए निकल जाएंगे. इस बात की पुष्टि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में की है. ओमप्रकाश राजभर के बेटे अर्जुन राजभर समेत अन्य कई पार्टियों के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे.

Last Updated :Jan 12, 2021, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.