ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले को सेना ने पुलिस की मदद से दबोचा

author img

By

Published : May 17, 2021, 5:31 PM IST

आर्मी की खुफिया एजेंसी ने पुलिस की मदद से राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे एक गिरोह के सदस्य को पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी 45 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था.

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ: कोरोना संकट के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है, तो वहीं मुनाफाखोर और कालाबाजारी करने वाले प्राणवायु की कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर हो रही ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए अब पुलिस के साथ सेना की खुफिया इकाई भी मैदान में उतर गई है.

ऑक्सीजन की कालाबारी करने वाला गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में सेना की खुफिया ईकाई ने पुलिस के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा है. पकड़ा गया आरोपी 45,000 रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि जरूरतमंद लोगों की डिटेल उपलब्ध कराने वालों की तलाश में सेना की खुफिया इकाई और पुलिस संयुक्त रूप से जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की खुफिया इकाई को सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग राजधानी के कैंट इलाके में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं. यह ऑक्सीजन दूसरे जिलों से लखनऊ लाई जा रही है और उसे यहां लगभग 45 हजार रुपए में बेचा जा रहा है. इसके बाद सेना की खुफिया इकाई ने राजधानी के पूर्वी जोन की पुलिस से इस जानकारी को साझा किया. इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह से ऑक्सीजन लेने के लिए संपर्क किया. जिसके बाद सेना और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गोपनीय सूचना पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले का कैंट इलाके से पीछा किया. इस दौरान एक युवक स्कूटी से ऐशबाग में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उसे देने आया. जिसके बाद सेना की खुफिया इकाई और पुलिस ने मिलकर उसे पकड़ लिया.

कालाबाजारी के लिए दूसरे जिलों से मंगाई जा रही ऑक्सीजन

गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय कुमार चौबे बताया जा रहा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर दूसरे जिलों से उसे लाकर दी जाती है. जिसे वह स्कूटी पर रखकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाता है. आरोपी ने बताया की फोन पर ही लोगों की बुकिंग कर वह ऑक्सीजन मंगा लेता था. जितनी भी डिमांड आती थी उतनी ऑक्सीजन मुहैया हो जाती थी. आरोपी ने बताया है कि स्कूटी पर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने के दौरान कोई उस पर शक भी नहीं करता था कि वह ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में अगर बन रही हैं मां, तो रखें खास ख्याल
इस मामले पर डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा का कहना है एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान अजय कुमार चौबे के रूप में हुई है. पकड़ा गया आरोपी जरूरतमंद लोगों को अपना निशाना बनाता था. उसे ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है, जिससे इसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.