ETV Bharat / state

Lucknow University में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, किसी भी जानकारी के लिए मिलाएं यह नंबर

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 6:09 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी Admission Form भर सकते हैं.

etv bharat
Lucknow University में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रक्रिया का मंथन हाल में शुभारंभ किया. प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission पेज में UG Admission पर जाकर प्रवेश संबंधी सभी सूचनाएं Admission Brochure से प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी Admission Form भर सकते हैं.

प्रवेश फार्म भरने के पूर्व इन बिन्दुओं का रखें ध्यान

1. फार्म भरने से पहले Admission Brochure में दिए गए सभी निर्देशों को जरूर पढ़ें.

2. अभ्यर्थी के फोटो व Signature की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो.

3. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो.

4. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस जमा न करें.

5. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नं. 0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आवासीय विद्यालय में विषाक्त खाना खाने से 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

इन पाठ्यक्रमों के लिए कर सकते हैं आवेदन

बीकाम-690
बीकाम आनर्स-180
बीएससी मैथ्स - 480
बीएससी बायोलाजी-280
बैचलर आफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज-50, बीवोक रिन्युएबल एनर्जी-25
शास्त्री-25
एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय-160 बीवीए-बीएफए-93
बीए-बीएससी योग-60
बीबीए 180
बीबीए आइबी-60
बीबीए एमएस-60
बीबीए टूरिज्म-60
बीसीए-120 सीटें

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 3, 2022, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.