ETV Bharat / state

Budget 2022: सपा और कांग्रेस ने बजट को बताया जुमला, कहा- गरीब, महिला, किसान और नौजवान विरोधी है ये

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 8:02 PM IST

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के बजट (Central Government Budget 2022) को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट बड़े घरानों व पूंजीपतियों के लिए है. आम बजट-2022 प्रस्तुत होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बजट को आम जन के लिए धोखा बताया है, पढ़िए पूरी खबर...

etv bharat
अनुराग भदौरिया

लखनऊ: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Budget 2022) ने आज (1 फरवरी) केंद्र सरकार का बजट (Central Government Budget 2022) संसद में प्रस्तुत किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जुमला और बड़ा जुमला बजट बताया है. यूनियन बजट-2022 आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केन्द्रीय बजट-2022 को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि जन सामान्य और खासकर किसानों, नौजवानो तथा व्यापारी वर्ग को बजट से जो उम्मीदें थीं, उन पर पानी फिर गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब मध्यम वर्ग परेशान है. बीजेपी को इनकी कोई चिंता नहीं है.

अनुराग भदौरिया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि काम कारोबार सब हुआ चौपट. ऐतिहासिक मंदी, लाखों को खा गई, आम जनता की आमदनी घट गई, बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा सारी बचत खर्च हो गई. अब लोगों की जेब काटने के लिए बीजेपी का एक और बजट आ गया है. यूपी से बीजेपी के इस दुखदायी युग का अंत शुरू हो गया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन इस बजट में राहत नहीं मिली है. बहुत उम्मीद थी, कि इनकम टैक्स में छूट मिलेगी, स्लैब में बदलाव होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

केन्द्र की भाजपा सरकार को सिर्फ बड़े पूंजी घरानों की चिंता रहती है. बीजेपी की सारी नीतियां बड़े घराने और पूंजीपतियों के हित में बनती हैं. भाजपा सरकार अभी भी सपने दिखाकर जनता को धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को बजट में गुमराह करने की कोशिश की गई है.

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि एमएसपी को कानूनी रूप देने की बात क्यों नहीं की गई है ? रेलवे में नौकरियां कम होती जा रही हैं, ऐसे दावे-वादे किए जा रहे हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता है. भाजपा सरकार का यह बजट सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria SP) ने कहा है कि इस बजट का मतलब जुमला और बड़ा जुमला बजट ही है.

उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब विरोधी, मध्यवर्गीय विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी और नौजवान विरोधी बजट है. दो करोड़ रोजगार देने की बात करते-करते इस बजट में 60 लाख रोजगार देने पर सरकार आ गई है.

आम बजट को कांग्रेस ने बताया धोखा

2022 के बजट को कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने एक बार फिर अपना आम जनमानस विरोधी चेहरा दिखाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में इस बार भी आम बजट में गरीबों, बेरोजगारों, आम आदमी, नौकरीपेशा, युवा और मध्यम वर्ग के आम जन के लिए कुछ नहीं रखा है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी

सरकार ने झूठ बोलकर देश की जनता को ठगा है. इस बजट से लोगों की आशाएं टूटी हैं. अंशू अवस्थी ने कहा कि बीजेपी सरकार कुछ उद्योग पतियों के लिए काम कर रही है. अब इस बजट को देखकर यह बात तय है कि देश में खुशहाली लाना है, विकास करना है तो बीजेपी को हराना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2022: केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के जरिए बुंदेलखंड को साधने की तैयारी, 1400 करोड़ मंजूर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated :Feb 1, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.