ETV Bharat / state

5 अगस्त को अन्न महोत्सव, यूपी के 80 हजार राशन विक्रेताओं से संवाद करेंगे PM मोदी

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 9:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 5 अगस्त को अन्न महोत्सव (Anna Mahotsav) मनाएगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) यूपी के 80 हजार राशन विक्रेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करेंगे.

PM Narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच अगस्त से राशन वितरण शुरू किया जाएगा. इसी दिन ‘अन्न महोत्सव‘ (Anna Mahotsav) का आयोजन किया जाएगा. इसके अन्तर्गत प्रदेश की चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों और राशन विक्रेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया जाएगा. इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव खाद्य वीना कुमारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों, प्रबंध निदेशक, उप्र राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक और जिला पूर्ति अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि 5 अगस्त को प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘अन्न महोत्सव‘ के संदर्भ में वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कौशांबी, आगरा और बहराइच की चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री द्वारा संवाद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दिन से प्रारंभ होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरण के लिए आवंटित खाद्यान्न की उठान प्रत्येक दशा में 31 जुलाई, 2021 तक खाद्य विभाग की विपणन शाखा और उत्तर प्रदेश राज्य आवश्यक वस्तु निगम द्वारा भारतीय खाद्य निगम से सुनिश्चित कर दी जाएगी.


अपर खाद्य आयुक्त दुबे ने बताया कि योजना के अंतर्गत उठाई गई मात्रा को तत्परता से दुकानों को निर्गत किया जाएगा, ताकि 5 अगस्त से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए और 5 अगस्त से निर्बाध वितरण शुरू हो सके. उन्होंने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा कि वह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता डोर स्टेप डिलीवरी अथवा उचित दर विक्रेता द्वारा स्वयं उठान के माध्यम से हो जाए.

इसे भी पढ़ें- बड़ा फैसला : मेडिकल कॉलेज में ओबीसी को 27 % और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 10 % आरक्षण

अपर आयुक्त ने बताया कि ‘अन्न महोत्सव‘ के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि वहां उपस्थित जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, जो इस प्रसारण को देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.