ETV Bharat / state

अनी बुलियन के संतोष गुप्ता की जमानत अर्जी खारिज, सैकडों करोड़ हड़पने का आरोप

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 1:09 PM IST

बुलियन कारोबार में लोगों के करोड़ों रुपये निवेश कराकर हड़पने के आरोपी अनी बुलियन के संतोष गुप्ता की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. अपर सत्र न्यायाधीश महेश कुमार कुशवाहा ने अर्जी खारिज की है.

कोर्ट.
कोर्ट.

लखनऊ: बुलियन कारोबार में लोगों के करोड़ों रुपये निवेश कराकर हड़पने के आरोपी अनी बुलियन के संतोष गुप्ता की जमानत अर्जी को अपर सत्र न्यायाधीश महेश कुमार कुशवाहा ने खारिज कर दिया है.

कोर्ट में सरकारी वकील दुष्यंत मिश्रा और अरुण पांडेय ने तर्क दिया कि वादी शिव कुमार ने पीजीआई थाने में 16 सितंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अजीत कुमार गुप्ता ने अपने भाई सेवानिवृत्त वाणिज्य कर आयुक्त राम गोपाल गुप्ता और विदेश सेवा में उच्च पद पर रोम में कार्यरत पत्नी निहारिका सिंह के नाम का प्रयोग करके 2014 में अन्य साथियो संतोष गुप्ता, संदीप गुप्ता, अंजनी कुमार कौशल, विष्णु गुप्ता के साथ अनी बुलियन ट्रेडिंग व अनी बुलियन ट्रेडर्स नाम की संस्था बनाई.

कहा गया कि आरोपी ने वादी व अन्य लोगों को अनी बुलियन के जरिये बुलियन कारोबार, रियल एस्टेट व शेयर ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा लाभ देने का झांसा दिया और करोड़ों रुपये का निवेश कराया. आरोप है कि 2019 में मैच्यूरिटी का समय आने पर आरोपी ने निवेशित धन नहीं लौटाया और करोड़ों रुपये हड़प लिए.

आरोप है वादी ने झांसे में आकर आरोपी के सोने-चांदी के कारोबार में अपना धन निवेश किया. वहीं, अपने परिचितों का धन भी निवेश कराया. उक्त कंपनी व इसके मालिकों पर तमाम लोगों का सैकडों करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है.

जहराखुरानी गिरोह के अभियुक्त को सजा
रेल यात्रियों के साथ जहरखुरानी कर उन्हें लूटने के आरोपी तौकीर को दोषी ठहराकर अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. अवनीश कुमार ने 3 साल 7 माह की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया है। आरोपी ने इस मामले में कोर्ट में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था.

कोर्ट में सरकारी वकील पंकज श्रीवास्तव और विकास सिंह ने बताया कि वादी राजू शर्मा ने जीआरपी चारबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जून 2018 को वादी अपने साले मिठू शर्मा और भाई कुंदन के साथ लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठा था. तभी एक व्यक्ति आया और उसने वादी से बातचीत शुरू की और घुलमिल गया.

कहा गया कि आरोपी नीचे उतरकर स्टेशन पर गया और खीर लेकर आया. जिसे वादी, उसके साथियों और आरोपी ने खाया. बताया गया कि खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए. वादी को 2 दिन बाद बरौनी में होश आया तो पाया कि उसकी नगदी समेत सभी सामन गायब था.

इसे भी पढे़ं- हाइकोर्ट ने सहायक अध्यापकों को दी बड़ी राहत, मनचाहे जिले में मेरिट पर नियुक्ति का रास्ता साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.