ETV Bharat / state

एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल: लापरवाही से एक भी मरीज की मृत्यु हुई तो होगी कठोर कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 1:58 PM IST

यूपी में एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल का दूसरा दिन (second day of ambulance workers strike in UP) है. इस बीच मंगलवार को टीम 9 की बैठक (team 9 meeting) के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि लापरवाही से किसी भी मरीज की मृत्यु होने पर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि प्रदेश में यदि किसी की लापरवाही की वजह से एक भी मृत्यु हुई तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में इस समय एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारी हड़ताल (ambulance workers strike in UP) पर हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री का यह निर्देश बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.

सीएम योगी ने मंगलवार को टीम-9 की बैठक (team 9 meeting) में कहा कि कोविड काल में हमारे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी स्टाफ ने सेवा कार्य का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसकी सराहना की जानी चाहिए. इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर मरीज को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. शासकीय सेवा के लोग हों अथवा आउटसोर्सिंग सेवा से संबंधित लोग, निर्धारित दायित्वों का पूरी कर्मठता के साथ निर्वहन करें. लापरवाही के कारण यदि प्रदेश में किसी भी मरीज की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और गृह विभाग द्वारा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.

आपको बता दें कि नौकरी से निकाले गए एक हजार कर्मचारियों को दोबारा बहाल करने, बकाया मानदेय देने, कोरोना कॉल में मृत कर्मियों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर 108 और 102 एंबुलेंस के 19 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ये सभी कर्मचारी पहले जीवीके कंपनी के लिए काम करते थे. लेकिन, अब इसका जिम्मा नई कंपनी जिगित्जा को दे दिया गया है.



मिशन शक्ति के दूसरे चरण की तैयारी

इसके साथ ही टीम 9 की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है. 'मिशन शक्ति' के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. महिला स्वयं सहायता समूह, बीसी सखी जैसे प्रयासों ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वावलंबन की राह दिखाई है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जैसी योजना ने बालिकाओं और उनके अभिभावकों को बड़ा संबल दिया है. ऐसे में अब मिशन शक्ति को साथ नवीन ऊर्जा के साथ नई दिशा देने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास पंचायती राज, गृह, महिला एवं बाल विकास आदि विभाग परस्पर समन्वय के साथ मिशन शक्ति के अगले चरण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें. महिलाओं-बेटियों से जुड़े आपराधिक घटनाओं पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें : यूपी में 31 जुलाई तक खत्म हो जाएंगे 48 पुराने कानून



कोविड की पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी पहुंची

साथ ही सीएम ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट नीति से कोरोना पर हुए प्रभावी नियंत्रण को बनाए रखने में जनसहयोग बहुत आवश्यक है. यह जरूरी है कि संयम और जागरूकता का क्रम सतत बना रहे. सभी प्रदेशवासी कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं. प्रदेश के 11 जिलों में आज कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या सिर्फ 798 रह गई है. ऐसी स्थिति कोरोना के शुरुआती दिनों में थी. यह संतोषप्रद है कि हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट होने के बाद भी नए केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है. अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कसगंज, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना से वंचित परिवारों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान प्रारम्भ हो गया है. सोमवार को पहले दिन 26 हजार नए परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्रतिबद्धतापूर्वक संचालित किया जाए. इसके अतिरिक्त, ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक परिवार, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से कवर नहीं हैं, उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार को बीमारी की स्थिति में होने वाले खर्च से सुरक्षा मिलेगी. 40 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारक परिवार इस निर्णय से सीधे लाभान्वित होंगे. सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाए.

इसे भी पढ़ें : यूपी में 58,189 पंचायत सहायकों की नियुक्ति का एलान, सैलरी भी तय



तीन माह में पंचायत कार्यालयों का निर्माणकार्य हो पूरा

इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय-ग्राम पंचायत भवन की स्थापना शासन की प्राथमिकता है. यह ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली को एक व्यवस्थित स्वरूप देने में सहायक होंगी. ग्रामीण जनता को भी बड़ी सुविधा होगी. अगले तीन माह में प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय और पंचायत भवन का निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.