ETV Bharat / state

सऊदी अरब में जन्नतुल बकी के निर्माण के लिए लखनऊ में धरना, शिया समुदाय करेगा प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 3:19 PM IST

सऊदी अरब में पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा की मजार निर्माण को लेकर राजधानी लखनऊ का मुस्लिम समुदाय भी मांग करता रहा है. इसके लिए शनिवार को जोहर की नमाज़ के वक्त राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सऊदी अरब में जन्नतुल बकी के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन होगा. शनिवार को जोहर की नमाज़ के वक्त ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास की अगुवाई में प्रदर्शन को अंजाम दिया जाएगा. इस प्रदर्शन में शहर की कुछ मातमी अंजुमने और शिया धर्मगुरु भी शामिल होंगे.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सऊदी अरब सरकार के खिलाफ शिया समुदाय अपना विरोध दर्ज कराएगा. बताते चलें कि आज से 100 वर्ष पूर्व सऊदी अरब ने कई मजारों को हटा दिया था. जिसके दोबारा निर्माण की मांग हर वर्ष उठती है. जहां कल लखनऊ के मशहूर बड़ा इमामबाड़ा में इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं आज मौलाना यासूब अब्बास अपने साथियों के साथ अब प्रदर्शन करेंगे. लखनऊ में यह प्रदर्शन शहीद स्मारक के पास होगा.

पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा की मजार को शिया समुदाय के लोग जन्नतुल बकी कहते हैं. शिया समुदाय का मानना है कि सऊदी अरब सरकार उनकी वहां मजार बनवाए. इसको लेकर हर वर्ष यूपी की राजधानी में प्रदर्शन किया जाता है. पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम शिया मौलाना ज्ञापन दे रहे हैं. उनकी मांग है कि भारत सरकार की सऊदी अरब हुकूमत से बेहद अच्छी दोस्ती है. लिहाजा वह उन पर दबाव बनाए और सऊदी अरब में जन्नतुल बकी यानी हजरत फातिमा की मजार का निर्माण कराए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ समेत 63 जिलों में बारिश व तेज हवा चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.