ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर लखनऊ में भी अलर्ट, अब तक सामने नहीं आया कोई मामला

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:27 AM IST

राजधानी लखनऊ में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में अभी तक एक भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है. लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बर्ड फ्लू को लेकर लखनऊ में भी अलर्ट
बर्ड फ्लू को लेकर लखनऊ में भी अलर्ट

लखनऊ: बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. शासन के निर्देशों के तहत पोल्ट्री फार्म और वे स्थान जहां पंछी रहते हैं, वहां पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद भी सतर्कता बरती जा रही है, जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

सीएमओ ने निगरानी के दिए निर्देश

सीएमओ लखनऊ संजय भटनागर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि पशु शिक्षा विभाग को अलर्ट कर दिया गया है, निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर भी पक्षी पाए जाते हैं वहां पर निगरानी रखी जाए. इसी के साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट जारी किया गया है कि वह बर्ड फ्लू के इलाज में प्रयोग होने वाले उपकरण व दवाइयों की व्यवस्था कर लें, जिससे भी किसी भी आपातकाल की स्थिति में बर्ड फ्लू से निपटा जा सके.

बर्ड फ्लू पर अलर्ट जारी कर पोल्ट्री फार्मों को नोटिस जारी

केरल सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी स्वास्थ विभाग में अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पोल्ट्री फॉर्म व तमाम उन स्थानों को नोटिस जारी की है, जहां पर पक्षियों के निवास स्थान हैं. नोटिस जारी करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर तत्काल नमूनों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

नॉनवेज खाने वालों को सतर्क रहने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग में नॉनवेज खाने वालों को भी सतर्क करते हुए निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत यह कहा गया है कि बर्ड फ्लू कच्चे मांस और अंडे से फैलता है. ऐसे में जो लोग मीट खाते हैं वह मीट को अच्छी तरीके से पकाने के बाद ही उसका सेवन करें और अंडे के सेवन से बचें.

जानें बर्ड फ्लू के लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरह बर्ड फ्लू होने पर बुखार का आना, नाक बहना, डायरिया, पेट में दर्द, मांसपेशियों का टूटना, गले में खराश जैसी शिकायतें सामान्य हैं. अगर ऐसी शिकायत है तो तत्काल प्रभाव से बर्ड फ्लू की जांच करानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.