ETV Bharat / state

AKTU Semester Exam: छात्रों ने विश्वविद्यालय से की परीक्षा ऑनलाइन या स्थगित कराने की मांग

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:44 AM IST

यूपी में कोरोना संकट (UP Corona crisis) के बीच डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के छात्रों का परीक्षाओं को लेकर जताया जा रहा विरोध. छात्रों की परीक्षा को लेकर स्थगित या ऑनलाइन कराने की मांग.

AKTU Semester Exam
AKTU Semester Exam

लखनऊ: यूपी में कोरोना संकट (UP Corona crisis) को देखते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की परीक्षाओं को लेकर छात्रों की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय आगे की सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित करें या उन्हें ऑनलाइन कराया जाए. छात्रों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनकी सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की है. छात्रों की यह मांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

एकेटीयू के तीसरे-चौथे साल के छात्रों की परीक्षा हो रही है, जबकि पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में होना संभावित है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए छात्रों की तरफ से यह मांग उठाई गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022 : सोशल मीडिया पर कांग्रेस आज से शुरू करेगी Youth Speak Up Campaign


पंकज भारती लिखते हैं, ' हम लोगों की परिक्षाएं अभी 15 जनवरी को ही खत्म हुई हैं. स्थिति बहुत ही खराब है. एक तो मौसम की दूसरी महामारी की..कृपया कर आगे ऑनलाइन परीक्षा कराने की कृपा करें महोदय जी.

AKTU छात्र संघ के प्रोफाइल से किया गया ट्वीट, ' हमारे नवीन VC @AKTU_Lucknow से अपील है की प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की आगामी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराइ जाए, जिससे छात्रों के जीवन की रक्षा हो सके. ऑफलाइन परीक्षा के बाद स्थिति काफी खराब हो चुकी है. आप से सकारात्मक जवाब की प्रतीक्षा रहेगी.

यह है विश्वविद्यालय का पक्ष
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि पहले वर्ष के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं 10 नवंबर 2021 के बाद शुरू हुई हैं. ऐसे में इनकी परीक्षा भी देर से होनी है. ऐसे में संभावना है कि 15 फरवरी के बाद ही परीक्षाएं होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों की समस्या पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. अभी तक परीक्षा का कोई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है. ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.