ETV Bharat / state

AKTU: MBA-BTech छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 11:41 AM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में बीटेक और एमबीए छात्रों के लिए जॉब को लेकर आया सुनहरा मौका. फील्ड बिजनेस डेवेलपमेंट पद के लिए मांगे गए हैं आवेदन. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा इस बार 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे अवसर.

छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में बीटेक और एमबीए के छात्रों के लिए सुनहरा मौका आया है. जस्ट डायल ऑनलाइन कंपनी (Just Dial) की ओर से विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अवसर निकाले गए हैं. 2022 में पास हो रहे यूनिवर्सिटी के छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 8 फरवरी तक का अवसर दिया गया है. आवेदन यूनिवर्सिटी के ईआरपी पोर्टल (Enterprise Resource Planning) के माध्यम से किए जा सकते हैं.

जस्ट डायल ने फील्ड बिजनेस डेवेलपमेंट एक्जीक्यूटिव (Business Development Executive Posts) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. करीब 100 छात्रों को कंपनी के साथ काम करने का मौका मिल सकेगा. दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम में करीब 20 हजार रुपये मासिक और अन्य क्षेत्र में 17000 रुपये मासिक के हिसाब से वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस अव्वल तो बसपा सबसे फिसड्डी


यूपी में एकेटीयू से जुड़े करीब 750 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है. इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट सेल ( Centralized Placement Cell) का गठन किया गया है. इस सेल के माध्यम से सभी को प्लेसमेंट का अवसर दिया जाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि इस बार 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को अवसर दिए जाएंगे.

विवि प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के तहत शैक्षणिक पाठ्यक्रम संचालन का फैसला लिया गया है. इस संबंध में विवि प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक 10 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी.

बैठक में एफएपी के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. नीतेश पुरोहित मुख्य वक्ता होंगे. इसके साथ ही विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को इस बार नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में शामिल होने को कहा है. इसके माध्यम से कॉलेजों की रैंकिंग की जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.