ETV Bharat / state

एकेटीयू ने छात्रों को दिया ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग का विकल्प, स्वयं प्रभा चैनल पर कर सकते हैं क्लास

author img

By

Published : May 1, 2021, 8:52 PM IST

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग की शुरुआत की गई है. विवि का दावा है कि इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.

एकेटीयू
एकेटीयू

लखनऊ : कोरोना संक्रमण के बीच छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग का विकल्प खोला गया है. विश्वविद्यालय के द्वारा स्वयंप्रभा के चैनल 15 पर भी एजुकेशनल मटेरियल का प्रसारण किया जा रहा है. दावा है कि इससे छात्रों की पढ़ाई को लेकर हो रहे नुकसान की भरपाई की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों को तनाव से मिलेगी राहत, दी जाएगी म्यूजिक थेरेपी

यूट्यूब चैनल से जुड़ रहे छात्र

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा आवश्यक एवं शैक्षिक सूचनाओं के प्रसार के लिए ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल बनाया गया है. शनिवार को विवि के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या एक लाख के पार पहुंच गयी है. अब विश्वविद्यालय को सिल्वर बैज मिल जाएगा और एक मैनेजर यूट्यूब की ओर से नामित हो जाएगा. इसके साथ ही विवि के ऑफिशियल ट्विटर प्लेटफॉर्म पर 97 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं जो शीघ्र ही एक लाख हो जाएंगे.

विवि डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है. विवि द्वारा कोविड-19 महामारी के इस विपरीत समय में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग की सुविधा प्रदान की जा रही है. साथ ही विवि द्वारा स्वयं प्रभा के चैनल 15 पर भी एजुकेशनल मटेरियल का प्रसारण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.