ETV Bharat / state

...जब बुजुर्ग की जिद के आगे मंच पर अखिलेश को दो बार छूने पड़े नेताजी के पांव

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 11:00 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पहुंचे सपा नेता राधेश्याम मिश्रा ने अखिलेश यादव से नेता जी के दो बार पैर छुवाए. राधेश्याम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह प्रधानमंत्री बनें.

सपा नेता राधेश्याम मिश्रा की अनोखी जिद.

लखनऊः सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर वैसे तो सभी छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर और पैर छूकर नेता जी का आशीर्वाद लिया, लेकिन मंच पर उस समय माहौल देखने लायक हो गया जब एक बुजुर्ग अपनी जिद पर अड़ गए और अखिलेश यादव से दो बार नेताजी के पांव छूने के लिए बोलने लगे. बुजुर्ग ने हाथ पकड़कर अखिलेश से नेताजी के दो बार पांव छुवाए. अंबेडकरनगर से आए बुजुर्ग राधेश्याम मिश्रा ने ऐसा क्यों किया. इसको लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

सपा नेता राधेश्याम मिश्रा की अनोखी जिद.

बुजुर्ग की अनोखी जिद
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के एक बार पैर छूकर आराम से अपने स्थान पर बैठे हुए थे. इस दौरान नेताजी को बधाई देने के लिए अंबेडकरनगर के सपा नेता राधेश्याम मिश्रा भी आए हुए थे. नेता जी को बधाई देने मंच पर पहुंचे राधेश्याम मिश्रा इस जिद पर अड़ गए कि अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पैर उनके सामने छुएं. अखिलेश यादव समझाते रहे कि वे एक बार पैर छू चुके हैं, लेकिन राधेश्याम मिश्रा नहीं माने. उसके बाद राधेश्याम ने अखिलेश का हाथ पकड़कर दो बार नेताजी के पैर छुवाए.

राधेश्याम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि अखिलेश को नेताजी से दो बार आशीर्वाद मिले, जिससे अभी वह मुख्यमंत्री बन चुके हैं अब आगे वह प्रधानमंत्री बनें. साथ ही उन्होंने कहा कि वह नेताजी के साथ शुरुआत से जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

Intro:...जब बुजुर्ग की जिद के आगे मंच पर अखिलेश को दो बार छूने पड़े नेताजी के पांव

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर वैसे तो सभी छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ता मंच पर गुलदस्ता भेंटकर और पैर छूकर नेता जी का आशीर्वाद ले रहे थे, लेकिन मंच पर उस समय माहौल देखने लायक हो गया जब एक बुजुर्ग अपनी जिद पर अड़ गया। ज़िद ऐसी कि अखिलेश यादव को भी झुकना पड़ गया। बुजुर्ग की जिद पर अखिलेश यादव को दो बार नेताजी के पांव छूने पड़े। अखिलेश मना करते रहे लेकिन यह बुजुर्ग नहीं मानें। हाथ पकड़कर अखिलेश से नेताजी के दो बार पांव छुआए। ये बुजुर्ग थे अंबेडकरनगर से आए राधेश्याम मिश्रा। राधेश्याम ने ऐसा क्यों किया, इसे लेकर ईटीवी भारत ने उनसे बात की।


Body:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के एक बार पैर छूकर आराम से अपने स्थान पर बैठे हुए थे। तमाम नेता और कार्यकर्ता नेता जी के पैर छू रहे थे। इसी बीच अंबेडकर नगर से नेता जी को बधाई देने मंच पर पहुंचे राधेश्याम मिश्रा और फिर क्या था इस जिद पर अड़ गए कि अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के उनके सामने पैर छुएं। अखिलेश लाख समझाते रहे कि वे एक बार पैर छू चुके हैं लेकिन राधेश्याम मिश्रा नहीं माने। उन्होंने अखिलेश का हाथ पकड़ा उनके स्थान से नेताजी के पास लाए और दो बार अखिलेश ने उनके सामने नेताजी के पैर छुए। इसके बाद नेताजी ने अखिलेश की पीठ थपथपाई और उन्हें आशीर्वाद दिया। राधेश्याम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि अखिलेश को नेताजी से दो बार आशीर्वाद मिले, जिससे अभी भी मुख्यमंत्री बन चुके हैं अब आगे प्रधानमंत्री बनें।


Conclusion:वे कहते हैं जहां तक पैर छूने की बात है अखिलेश ने कहा कि हम एक बार पैर छू चुके हैं तब भी हमने उन्हें फिर मना लिया और फिर से नेताजी के मेरे सामने उन्होंने दो बार पैर छुए। अब नेताजी ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। राधेश्याम बताते हैं कि भी नेताजी से शुरुआत से जुड़े हैं। सत्याग्रह में उनके साथ जेल में रहे हैं। जब लोकदल हुआ करता था। चौधरी चरण सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और नेता जी प्रदेश अध्यक्ष बने तबसे और अब तक मैं उन्हीं के साथ हूं। मैंने कोई लालच कभी नहीं किया। नेताजी को जो भी खबर मैं देता हूं उसे मानते हैं। कई बार मेरे कहने पर विधायक और मंत्रियों की नेता जी ने क्लास भी ली है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
Last Updated : Nov 22, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.