ETV Bharat / state

जीप के टायरों तले कुचला जा रहा कानून: अखिलेश यादव

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:11 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में जीप के टायरों तले कानून को कुचला जा रहा है. यही नहीं उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती के आरोपों को भी खारिज किया.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में जीप के टायरों तले कानून को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों से मैं मिला उनमें से हर परिवार के सदस्य ने कहा कि दोषियों को सजा मिले. कानून जो सजा देता है वह सजा मिले उनको.

अखिलेश यादव राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को बचाना चाहती है. गृह राज्य मंत्री का स्टेटमेंट आना कि मैं मंत्री और सांसद भी रहा हूं, विधायक भी रहा हूं, लेकिन मैं कुछ और भी रहा हूं. इसका क्या मतलब है? किसानों और गरीबों को धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार दमदार सरकार होने का दावा करती है. क्या केवल ताकतवर लोगों के लिए यह सरकार है? अन्नदाता के लिए यह सरकार नहीं है? उन्होंने कहा कि गोरखपुर की घटना के दोषी अभी तक फरार हैं. एक आईपीएस अभी तक फरार है. सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हुई हैं और सरकार कह रही है कि सबसे अच्छी सरकार है.

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा के दौरान एक बार गृह राज्य मंत्री अजय सिंह टेनी ने मुझे भी धमकाया था. उसकी रिकॉर्डिंग निकलवा ली जाए. हालांकि, मैं सुन नहीं पाया था, लेकिन सुनता तो मैं भी जवाब जरूर देता. इससे पहले तो मैं टेनी को जानता भी नहीं था.

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Violence: पुलिस के सामने पेश हुए आशीष मिश्रा, समर्थकों का लगा जमावड़ा

सपा प्रमुख ने कहा कि गृह राज्य मंत्री के रहते न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है. गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दें. जो वीडियो सामने आया है उसमें सबने देखा कि गाड़ियां किसकी हैं, कौन गाड़ी चला रहा है, देर इसीलिए की जा रही है कि न्याय न मिल पाए. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो. बंगाल में बीजेपी पूरी तरह हारकर आई है, यहां भी बुरी तरह हारेगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बननी थी. प्रधानमंत्री शिलान्यास करने आए थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि आप मुख्यमंत्री से पूछिए, क्या आपने अपने इतने बड़े नेता के सम्मान में प्रधानमंत्री से जो शिलान्यास कराया था, वह पूरा कर दिया या नहीं. अपने मनचाहे ठेकेदारों को ठेका दे दिया है. अभी तक एक्सप्रेस-वे का काम पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ जानते भी हैं मुख्यमंत्री या ऐसे ही हाई-वे और एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भी तो विदेश जाते हैं, वे बताएं कहां-कहां जाते हैं. हम जहां विदेश जाते हैं, वहां से कुछ सीख कर आते हैं. वे भी कुछ सीख कर आए हैं तो बताएं. वहीं उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों को अखिलेश ने खारिज करते हुए कहा कि अभी रामनवमी, दशहरा सब बाकी है. हमारा मजबूत गठबंधन छोटे दलों के साथ होगा. प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह मैनेजमेंट का मामला है, इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता.

सपा के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर निकाली अनोखी पदयात्रा

2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम विपक्षी दल तमाम मुद्दों पर वर्तमान सरकार को घेरने का कार्य कर रही है.वहीं वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक अनोखा विरोध सड़क पर देखने को मिला. यहां अर्धनग्न अवस्था में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में रस्सियां बांध कर मौन अवस्था में पदयात्रा निकाल कर सरकार की नीतियों का विरोध किया. इस संबंध में बात करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से महंगाई बढ़ी है उसे समाज के हर वर्ग में बहुत ही हताशा व निराशा व्याप्त है, घर की रसोई से लेकर हर प्रकार की दैनिक उपयोग की वस्तुएं महंगी होने के साथ मध्यमवर्गीय व्यक्ति की पहुंच से दूर होती जा रही है लोगों का जीवन स्तर गिरता जा रहा है कमाई का स्रोत कम हो रहा है.

Last Updated :Oct 9, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.