ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा-परीक्षा में फेल 'बाबा' को जनता सिखाएगी सबक, जानें और क्या लगाए आरोप

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 4:24 PM IST

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, जानें क्या लगाए आरोप..
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, जानें क्या लगाए आरोप..

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों में विश्वास बढ़ा है. जनता भाजपा सरकार को साफ करने का काम करेगी. कहा कि आज सबको एनकाउंटर के नाम पर डराया जा रहा है.

लखनऊ : ब्राह्मण राजनीति को लेकर पूर्वांचल के दिग्गज घरानों गिने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के परिवार के कई लोग रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. किन्नर समाज की पायल ने भी रविवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल सभी सदस्यों को बधाई दी. भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव कहा कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय भरा हुआ है. हमें तो डर लगता है कि भाजपा सरकार का बुलडोजर इधर न आ जाए.

उन्होंने कहा कि सीएम योगी इसलिए बनाए गए थे कि यूपी खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जाए. उन्होंने यूपी को बांटने और जाति के आधार पर काम किया. भाजपा आज लोगों को डराने और बांटने का काम कर रही है. जनता इन्हें सबक सिखाएगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी अभी भी बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए हैं. अकेले में नाम रटने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार आज अपने संकल्प पत्र पर ही काम नहीं कर पाई है. इसमें किए वादों को देखा तक नहीं है.

आज जनता ने बाबा सीएम को परीक्षा में फेल करने का मन बनाया है. जनता इन्हें फेल करेगी. लखीमपुर खीरी में किसान मारे गए, आज मजदूर मर रहे हैं. गोवंश परेशान है. सरकार की बत्ती गुल है. कोरोना काल की बदइंतजामी को कौन भूल जाएगा. तैरती लाशें कौन भूल पाएगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों में विश्वास बढ़ा है. जनता भाजपा सरकार को हटाने का काम करेगी. सभी नेता जो आज सपा में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है. कहा कि आज सबको डराया जा रहा है. एनकाउंटर कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर को करारा झटका, राजभर समाज के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सरकार के इशारे पर लोगों को मारा गया है. मानवाधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को दिया है. बांदा में भी एक ब्राह्मण परिवार के बच्चे को मारा गया. कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर वह लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे.

अपने को खोने का दर्द वे लोग नहीं समझ सकते हैं जिनके परिवार नहीं हैं. हम अपने मेनिफेस्टो कमेटी में बहुत सी समस्याओं को दूर करने के वादे करेंगे. नेपाल से जोड़ने वाली सरकार को बनाने का काम करना चाहिए.

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने लाल टोपी के बयान पर कहा कि उनका घर चेक कराइए. उनके यहां भी लाल टोपी मिल जाएगी. भाजपा मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि काशी विश्वनाथ कारीडोर बनाने की शुरुआत भी सपा सरकार ने की थी. ये सब कार्यक्रम इसलिए हो रहे हैं ताकि चुनाव में फायदा हो सके. भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाने का काम कर रही है.

वोटरलिस्ट में नाम हटाने और जोड़ने की समस्या दूर करने की बात भी अखिलेश यादव ने कही. कहा कि वोटर कटने और जोड़ने की जानकारी राजनीतिक दलों को देनी चाहिए.

कहा कि भाजपा को हटाने के लिए जनता ने एकतरफा मन बनाया है. अब भाजपा से कोई लड़ाई ही नहीं है. छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश जारी है. जनता भाजपा को हटाने का काम करेगी.

Last Updated :Dec 12, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.