ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav का आरोप, कहा, एमएलसी चुनाव में भाजपा नेताओं ने की खूब धांधली

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:58 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विधान परिषद खंड स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में धांधली का गंभीर आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कहा है कि 'आज विधान परिषद खंड स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए मतदान को भाजपा ने प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा राज में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्भव नहीं रह गया है. मतदान केंद्रों में भाजपा के नेताओं की धांधली रोकने में पुलिस प्रशासन का दिलचस्पी न लेना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है.'


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'विधान परिषद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बरेली-मुरादाबाद के जनपद बदायूं के बूथ नगरपालिका परिषद बिल्सी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चेतन यादव को मतदान अधिकारी ने बूथ एजेंट बनाने से यह कहकर मना कर दिया कि आप तो यादव हो इसलिए आपको एजेंट नहीं बनाया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि 'विधान परिषद के लिए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद-झांसी के जनपद जालौन में मतदान केन्द्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्टेशन रोड, उरई पर भाजपा नेता, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी द्वारा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मतदान में गड़बड़ी की गई है. झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड में चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के प्रमुख सुनील द्विवेदी ने मतदान को प्रभावित किया है.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि भाजपा और पुलिस प्रशासन द्वारा विधान परिषद खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान में की गई अनियमितता की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करें, ताकि भविष्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके.

यह भी पढ़ें : Samajwadi Party Executive Announced : अखिलेश की नई कार्यकारिणी में ओबीसी का बोलबाला, ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्ग से बनाई दूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.