ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में हर जिले में बिजली गायब, जनता परेशान

author img

By

Published : May 21, 2023, 7:49 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. आसमान से आग बरस रही है और पारा चढ़ता ही जा रहा है. जनता परेशान है पर भाजपा सरकार की संवेदनहीनता की हद यह है कि वह बिजली संकट के समाधान की दिशा में कुछ नहीं कर रही है. जब राजधानी लखनऊ में ही बिजली अक्सर गायब रहने लगी है तो अन्य जनपदों के हालात के बारे में क्या कहना?

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली विभाग जनता को लूटने का काम कर रहा है. गलत रीडिंग भेजकर जनता से खपत से ज्यादा बिल की वसूली करता है, जब लोग शिकायत करते हैं तो जांच के नाम पर उल्टे शिकायतकर्ता को ही परेशान करने के हथकंडे अपनाए जाते हैं. गलती से बिल ज्यादा ही क्यों आता है, कम क्यों नहीं आता?

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली संकट से व्यापारी परेशान हैं. छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. किसान की फसल बर्बाद हो रही है. घरों में सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और महिलाएं हो रही है. घर में कूलर और एसी कैसे चलें जब बिजली की आवाजाही ही होती रहे? ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है. इस समय मक्का की फसल खेतों में खड़ी है. इसको पानी की ज्यादा जरूरत है पर बिजली दो-तीन घंटे ही आती है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हर वर्ष गर्मी बढ़ने के साथ अघोषित बिजली कटौती होना भाजपा सरकार की खासियत है. अधिकारी लाइने ओवरलोड होने की बात करते हैं पर उसका इंतजाम नहीं करते हैं. इन दिनों ट्रांसफार्मर फुंकने की भी खबरें आ रही हैं. इनके रखरखाव में लापरवाही और उपकरणों की गुणवत्ता में खराबी देखने वाला कोई नहीं?


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में एक ही काम किया है, समाजवादी सरकार के कामों पर अपने नाम की मुहर लगाना या फिर उन्हें बर्बाद कर देना. समाजवादी सरकार ने बिजली संकट के समाधान के लिए नए बिजली घर बनाए, लाईन लास कम किया, अण्डरग्राउण्ड केबिल डाली, निश्चित समय में ट्रांसफार्मर बदलने का नियम बनाया और सौर ऊर्जा का क्षेत्र भी बढ़ाया. भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने शासनकाल की कथित उपलब्धियों को विश्वस्तरीय बताते रहते है, दूसरे प्रदेशों में भी जाकर हवाई दावे करते रहते हैं, पर उत्तर प्रदेश में उनकी पोल तो तब खुल जाती है जब सरकारी कार्यक्रमों में भी बिजली ऐन मौके पर गुल हो जाती है. जमीनी हकीकत और कथनी-करनी में फर्क जगजाहिर है.



ये भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर बनाई ऐसी रील कि पुलिस को लगाना पड़ा जुर्माना, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.