ETV Bharat / state

अखिलेश बोले-महंगाई और बेरोजगारी के टूटे रिकार्ड, भाजपा जश्न मना रही...

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:35 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि महंगाई से आमआदमी बेहाल है, बेरोजगारी चरम पर है और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है इसके बावजूद बीजेपी जश्न मनाने का रिकार्ड बना रही है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि महंगाई ने आमआदमी की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी के रिकार्ड टूट रहे हैं, अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी हुई है, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से अस्पतालों में लोग दम तोड़ रहे हैं, प्रदेश में निराशा-हताशा का माहौल है, जनता में भारी आक्रोश है फिर भी भाजपा जश्न मनाने का रिकार्ड बना रही है. जनता के लिए इन हालात में दीवाली भी फीकी हो जाएगी. ऐसे में अब जनता का एक ही संकल्प है कि जले पर नमक छिड़क रही भाजपा को फिर सत्ता में नहीं आने देना है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री गदगद हैं और मुख्यमंत्री आत्ममुग्ध हैं कि 21 अक्टूबर 2021 को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन टीककरण से नया इतिहास रच दिया है. झूठ को सच बनाने के खेल में माहिर भाजपाई यह क्यों नहीं बताते हैं कि अभी मात्र एक चौथाई आबादी को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. ऐसे में प्रधानमंत्री जी और सरकार के दावे कितने खोखले और सतही हैं जैसे भारत कोरोना से मुक्त हो गया है. भारत ने दुनिया की दौड़ में अपनी लंगड़ी टांग से शामिल होने का भी रिकार्ड बना लिया है.

उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे कामों पर भी इतराने वाली भाजपा सरकार ने कोरोना में जिंदगी गंवाने वालों के परिवारों की फिक्र नहीं की. डेंगू के फैलाव और उससे हुई मौतों की भी याद नहीं की. ललितपुर में खाद न मिलने से लाइन में दो दिन से लगे किसान की मौत हो गई. दीपावली और भाई दूज जैसे त्योहारों की खुशी पर भी उसने पानी डाल दिया है. महंगाई और भ्रष्टाचार ने सबकी कमर तोड़ रखी है. सच पूछो तो अब जश्न मनाने का उत्साह ही नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में दबंगों से परेशान महिला ने ली भू समाधि

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर त्योहार कौन मनाए? किसान आंदोलित है. नौजवानों की जिंदगी में अंधेरा छाया है. महिलाएं अपमानित हो रही है. व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी के शिकार हैं. डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस के बढ़ते भावों से लोग त्रस्त हैं. भाजपा जब तक रहेगी जनता परेशान रहेगी. समाज का हर वर्ग दुःखी रहेगा. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही खुशहाली और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. सन् 2022 में मतदाता भाजपा को प्रदेश में दोबारा मौका नहीं देने वाले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.