Kolkata में बोले अखिलेश यादव- विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए CBI-ED का इस्तेमाल करती है BJP
Published: Mar 17, 2023, 4:21 PM


Kolkata में बोले अखिलेश यादव- विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए CBI-ED का इस्तेमाल करती है BJP
Published: Mar 17, 2023, 4:21 PM
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी उन विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई भेजती है, जो उसे धमकी देते हैं.
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को धार देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था. सभी ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी सरकार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसे एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षियों दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को परेशान करने के लिए कर रही है. लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है. इसलिए आगामी चुनाव में सरकार को जवाब भी जरूर मिलेगा.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 2024 से पहले ही सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार से शुरू हो रही है. जिसमें अखिलेश यादव आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसी कड़ी में जैसे ही वह कोलकाता के एयर पोर्ट पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बीजेपी पर कई तंज कसे. कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर भाजपा के राजनीतिक हथियार हैं. यहां बंगाल में उदाहरण कम हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में विधायकों सहित हमारे (सपा) कई नेता झूठे और मनगढ़ंत मामलों में जेल में हैं. बीजेपी उन विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई भेजती है, जो उसे धमकी देते हैं.
गौरतलब है कि, अखिलेश शुक्रवार दोपहर मौलाली युवा केंद्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित करेंगे. पार्टी की व्यस्तताओं के बाद उनके कालीघाट में ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते है. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्देश्य इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से
