ETV Bharat / state

UP Politics: एमएलसी चयन को लेकर मंथन और रणनीति बना रहे अखिलेश यादव

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:16 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए रणनीति बना चुके हैं. इसके लिए 4 जिलों के कैंडिडेटके साथ बैठक भी की जा चुकी है. जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित की जाएगी.

etv bharat
एमएलसी चयन को लेकर मंथन

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एमएलसी चुनाव के लिए मंथन शुरू कर चुके हैं. प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श की जा चुकी है. बताया जाता है कि एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द घोषित की जाएगी.

अखिलेश यादव के करीबी नेता कहते हैं कि समाजवादी पार्टी एमएलसी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. अधिक से अधिक सीट जीतने की कोशिश करेगी. अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी इस बाबत बात की है.

अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों से भी उम्मीदवारों के संभावित नामों की लिस्ट मांगी हैं. लिस्ट पर मंथन करते हुए जल्द ही चयनित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

प्रदेश की 36 सीटों पर हो रहे लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से भी उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:ईपीएफओ ब्याज दर में कटौती के फैसले पर डीएमके सांसद का सवाल, कहा- सुनिश्चित हो तीन हजार की न्यूनतम पेंशन


उधर, बीजेपी में भी सभी जिला अध्यक्षों और अन्य नेताओं से उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी गई है. जल्द ही नाम घोषित किए जाने की उम्मीद है. समाजवादी पार्टी में ज्यादातर पुराने एमएलसी को चुनाव मैदान में उतारने की बात कही जा रही है. 36 सीटों पर चुनाव को लेकर करीब 100 से अधिक आवेदन समाजवादी पार्टी में आए हुए हैं. चयनित प्रत्याशियों की सूची अखिलेश यादव एक-दो दिन में जारी कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.