ETV Bharat / state

किसानों के मामले में संवेदनहीन है भाजपा, मुआवजा देने में निभाती है दुश्मनी: अखिलेश यादव

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:58 PM IST

etv bharat
अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार मुआवजा देने में किसानों के प्रति दुश्मनी दिखा रही है.

लखनऊः किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में यह सरकार संवेदनहीन है. पहले बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ और अब अग्निकांड से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन यह संवेदन शून्य सरकार किसानों की कोई मदद नहीं कर रही है. पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार मुआवजा देने में किसानों के प्रति दुश्मनी दिखा रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी पिछले दिनों लखनऊ के मोहनलालगंज और बख्शी का तालाब के गांवों में खेतों में खड़ी फसल खाक हो गई. मोहनलालगंज के भौदरी गनियार गांव में हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर खेतों में गिर गए. करीब 28 बीघा खेतों में लगी आग में 400 कुंतल गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई. किसान बेचालाल की बेटी की 15 मई को शादी है, उसकी दो बीघा फसल जल गई. बख्शी का तालाब के दुर्जनपुर गांव में किसान की पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई. नवाबगंज की ग्राम पंचायत कढिउली के खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 100 बीघा से अधिक गेहूं की फसल खाक हो गई.

बाराबंकी के दो थाना क्षेत्रों में अग्निकांड से भारी नुकसान हुआ. किसानों की करीब आठ बीघा गेहूं की फसल आग से जलकर खाक हो गई. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिजली विभाग को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है. हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर गिर रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार को किसानों और गरीबों की मुसीबतों से कभी कोई संवेदना नहीं रही. बिजली विभाग की लापरवाही और अग्निशमन दल की लेटलतीफी की वजह से किसानों की फसलें खाक हुई है. इसके लिए सरकारी तंत्र दोषी है. किसानों को समय से उचित मुआवजा तत्काल दिया जाना चाहिए जिससे वे फिर से अपनी घर-गृहस्थी व्यवस्थित कर सकें.

पढ़ेंः सहारनपुर में भाजपा की विकास रथ यात्रा की कमान संभालेंगे CM Yogi, सोमवार से चलेगा रथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.