ETV Bharat / state

UPCET: UP में इंजीनियरिंग और फार्मेसी में दाखिले की काउंसलिंग दोबारा शुरू

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार से दोबारा शुरू कर दी गई है. मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के चलते यह काउंसलिंग बीच में ही रोक दी गई थी. स्थगित काउन्सलिंग को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लेने के साथ ही प्रथम चरण के संशोधित सीट आवंटन के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं.

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार से दोबारा शुरू कर दी गई है. मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के चलते यह काउंसलिंग बीच में ही रोक दी गई थी. स्थगित काउन्सलिंग को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लेने के साथ ही प्रथम चरण के संशोधित सीट आवंटन के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं.

यूपीसीईटी 2021 के समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में आवंटित लगभग 20 हजार आवंटन किये गए थे. इसमें 178 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके सीट आवंटन परिणाम में परिवर्तन हुआ है. प्रथम चरण के अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करके सीट फ्रीज, फ्लोट और विड्रा कर सकते हैं.

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
बता दें, अभी तक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने स्तर पर राज्य प्रवेश परीक्षा करता था. इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के करीब 750 इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी समेत अन्य कॉलेजों में दाखिले लिए जाते थे. पहली बार प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से कराने का फैसला लिया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दी गई मेरिट लिस्ट के आधार पर बीते दिनों काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. विश्वविद्यालय के स्तर पर मेरिट सूची में गड़बड़ी पकड़े जाने की बात सामने आई है. जिसके बाद बीते शनिवार यानी करीब नौ अक्तूबर को काउंसलिंग की प्रक्रिया रोक दी गई थी. इसमें, तमाम ऐसे बच्चों को समान रैंक दे दी गई थी, जिनके अंक अलग-अलग थे.
बीते करीब आठ दिन से लगातार इस पर मंथन चल रहा था. रविवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की एक बैठक में स्थितियां सामान्य होने की घोषणा की गई. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि अब स्थिति ठीक है. काउंसलिंग दोबारा शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.