ETV Bharat / state

सरकार के दोहरे चरित्र से संकट में हैं बुंदेलखंड के किसान: अजय कुमार लल्लू

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:05 AM IST

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. किसान विरोधी रवैये के चलते अन्नदाताओं की स्थिति दयनीय होती जा रही है.

अजय कुमार लल्लू सीएम योगी को लिखा पत्र.
अजय कुमार लल्लू सीएम योगी को लिखा पत्र.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि बुंदेलखंड के किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ प्राकृतिक आपदा और दूसरी तरफ राज्य सरकार के दोहरे चरित्र एवं किसान विरोधी रवैये के चलते किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. किसान विरोधी रवैये के चलते अन्नदाताओं की स्थिति दयनीय होती जा रही है. किसानों को सिंचाई के वास्ते निजी नलकूपों के कनेक्शन पर सभी औपचारिकता पूर्ण करने और बिजली विभाग द्वारा सत्यापन हो जाने के बाद भी जुलाई माह से सरकार की तरफ से पूर्व निर्धारित सब्सिडी न मिलने से फसलों की सिंचाई के संकट का सामना करना पड़ रहा है.

नलकूपों के कनेक्शन पर नहीं दी सब्सिडी
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि 530 किसानों ने सामान्य योजना के अन्तर्गत निजी नलकूप के लिए आवेदन किया था. बिजली विभाग ने किसानों से औपचारिकताएं पूर्ण कराने व सभी शर्तो को मंजूर करने के बाद भी सरकार द्वारा 68 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध न कराने के चलते निजी नलकूप कनेक्शन नहीं हो पाए. किसान फसलों की सिंचाई की समस्या से दो-चार होने को विवश हो रहे हैं. यही नहीं सरकार की किसान विरोधी मानसिकता, प्राकृतिक आपदा में राहत न मिलने, बीमा कंपनियों द्वारा किसानों से प्रीमियम वसूल कर भाग जाने, खराब बीज, छुट्टा जानवरों के कारण चौपट हुई फसलों के लिए सरकारी राहत न मिलने और ऊपर से बैंकों व साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबकर बुंदेलखंड के किसान आत्महत्या करने के लिए विवश होते रहे हैं.


किसानों को दिया जाए राहत पैकेज
अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में किसानों को तत्काल सब्सिडी उपलब्ध कराने व उनको राहत पैकेज देने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हर दुख दर्द में खड़ी है उनके लिए संघर्ष करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.