ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बसों के साथ रखी एंबुलेंस, ताकि श्रमिकों को मिल सके इलाज: जुबैर खान

author img

By

Published : May 22, 2020, 9:04 PM IST

कांग्रेस के यूपी के सह प्रभारी जुबैर खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बसों के साथ एंबुलेंस जानबूझ कर रखी, ताकि मेडिकल इमरजेंसी होने पर श्रमिकों को इलाज मिल सके. वहीं, बस की जगह अन्य वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी ऑनलाइन हो सकती है.

etv bharat
एआईसीसी सचिव जुबैर खान ने बीजेपी पर साधा निशाना.

जयपुर: यूपी के सह प्रभारी और एआईसीसी के सचिव जुबैर खान ने कहा कि जिम्मेदार प्रतिपक्ष की नेता और यूपी की प्रभारी होने के नाते प्रियंका गांधी ने सड़क पर पैदल जा रहे श्रमिकों की मदद करने के लिए 1000 बसें यूपी सरकार को देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि 1000 की जगह हमने 1051 बसें दी, जिनमें से 1032 बसों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ में मौजूद है.

एआईसीसी सचिव जुबैर खान ने बीजेपी पर साधा निशाना.

जुबैर खान ने कहा कि जो भी बसें बॉर्डर पर पहुंची थी, उन सबके पैसे कांग्रेस पार्टी की ओर से दिए जा चुके हैं और जो बचे हैं वो दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा कि इन बसों के लिस्ट में एंबुलेंस के नंबर दिए गए, तो वह एंबुलेंस कांग्रेस पार्टी ने जानबूझकर बसों के साथ रखी थी. उन्होंने कहा कि 500 बसें नोएडा और 500 बसें गाजियाबाद में देनी थी, ऐसे में दोनों जगह अगर श्रमिकों को कोई मेडिकल इमरजेंसी होती तो इसे देखते हुए एंबुलेंस जान-बूझकर रखी गई थी.

खान ने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि जो नंबर बस के नाम पर दिए गए थे, उनमें कई नंबर बसों की जगह थ्री व्हीलर और अन्य गाड़ियों के थे, उसमें आरटीओ में रजिस्टर्ड करते समय ऑनलाइन गड़बड़ हो सकती है. उन्होंने इसके लिए उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से जो बसें कोटा में छात्रों को लेने आई थी, उनमें से भी 6 बसें ऐसी थीं, जो रिकॉर्ड में थ्री व्हीलर और अन्य वाहन के रूप में दर्ज हैं. जबकि वे बसें कोटा आई भी थी और टोल पर उनकी फोटो भी है, जब कि वेबसाइट पर इन बसों को थ्री व्हीलर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, ऑनलाइन कई बार ऐसी गड़बड़ी हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.