ETV Bharat / state

संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच हुआ अनुबंध

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:03 PM IST

राजधानी में मंगलवार को संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष (Radio Jayghosh of Culture Department) और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को अवसर हासिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : 9 अगस्त 2022 काकोरी कांड स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेडियो जयघोष (Radio Jayghosh of Culture Department) का उद्घाटन संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए किया था. इसी दिशा में मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय तथा मंत्री संस्कृति और पर्यटन जयवीर सिंह की उपस्थिति में संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. जिससे कला, संस्कृति, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र मे मिलकर सहयोग कार्य करने पर बढ़ावा दिया जा सके.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से सबसे समृद्ध है. जरूरत अवसरों के उपयोग की है, जिसमें युवाओं को भागीदार होना है. इस कार्य में रेडियो जयघोष अहम कड़ी साबित होगा. कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रदेश के हर हिस्से से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं. एक तरह से विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है. हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को समाज के बीच ले जाने, विद्यार्थियों की प्रतिभा को रेडियो जयघोष के रूप में नियमित अवसर हासिल होंगे.

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि अनुबंध के तहत संचालित गतिविधियों से प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विषयों के साथ ही शोध कार्यों पर विमर्श बढ़ेगा. उन्होने बताया कि अनुबंध के तहत रेडियो जयघोष के साथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स और विद्यार्थी कार्यक्रमों के निर्माण और प्रसारण की प्रक्रिया में भागीदार होंगे. सीखने के साथ स्टूडेंट्स देश और प्रदेश के विशेषज्ञों के विचारों से परिचित होंगे. ज्ञात हो कि रेडियो जयघोष संस्कृति विभाग की स्वायत्त इकाई उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में संचालित है.

यह भी पढ़ें : फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.