ETV Bharat / state

मनीष गुप्ता हत्याकांडः पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भड़के प्रदेश के व्यापारी, पुलिस पर धन उगाही का आरोप

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:16 PM IST

गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से प्रदेश भर के व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार को लेकर आक्रोश जाहिर किया है. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर धन उगाही का आरोप लगाया है.

भड़के प्रदेश के व्यापारी, पुलिस पर धन उगाही का आरोप
भड़के प्रदेश के व्यापारी, पुलिस पर धन उगाही का आरोप

लखनऊः प्रदेश भर के व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार को लेकर आक्रोश जाहिर किया है. व्यापारियों ने कानपुर के व्यापारी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर धन उगाही का आरोप लगाया है. वहीं योगी सरकार को व्यापारियों को सुरक्षित माहौल न दे पाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.

पुलिस प्रशासन पर धन उगाही का आरोप

बीते सोमवार को गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता कि पुलिस पूछताछ में संदिग्ध मौत हो चुकी है. मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसमें मृतक व्यापारी की बॉडी पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. जिसको लेकर लखनऊ व्यापार मंडल समेत उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है. नाराज व्यापारियों ने पुलिस पर व्यापारियों से धन उगाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है.

भड़के प्रदेश के व्यापारी, पुलिस पर धन उगाही का आरोप

योगी सरकार पर व्यापारियों की अनदेखी का आरोप

लखनऊ व्यापार मंडल के राजेंद्र अग्रवाल ने सरकार को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हत्या के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों की अनदेखी कर रही है. व्यापारियों के हित के लिए उन्होंने बड़े स्तर पर आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है.

पुलिस और माफियाओं की मिलीभगत से हो रहा व्यापारियों का उत्पीड़न

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर व्यापारियों से धन उगाही का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन माफियाओं के साथ मिलीभगत करके व्यापारियों का उत्पीड़न और उनसे धन उगाही कर रही है.

होटल के एक कमरे की चेकिंग पर उठाए गए गंभीर सवाल

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने पुलिस द्वारा होटल की चेकिंग को लेकर सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिस रूम में व्यापारी रुके थे. सिर्फ उसी रूम की तलाशी ली गई, जबकि होटल के अन्य कमरों की तलाशी नहीं ली गई है. उन्होंने होटल मालिक और पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सौंपेंगे ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी प्रकोष्ठ व्यापार मंडल के अनुराग खरे ने व्यापारी की हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. व्यापारी की हत्या में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपेंगे.

SC और HC के आदेशों का पुलिस ने किया अनादर

नाका व्यापार मंडल के सत्यपाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी होटल में रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक दबिश नहीं डाली जाएगी. मगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल रही थी, तो उनको होटल के बाहर नाकाबंदी कर देनी चाहिए थी. उन्होंने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार वालों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

व्यापारियों को सुरक्षित माहौल देने में योगी सरकार नाकाम

उत्तर प्रदेश स्टेशनरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह चौहान ने योगी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज को योगी सरकार बनने के बाद सुरक्षित माहौल मिलने की उम्मीद थी, मगर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की सरकार बनने के बाद भी व्यापारियों को सुरक्षित माहौल नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मनीष गुप्ता के सिर-चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान, क्या पुलिस ने ले ली जान !

उधर, संत कबीर नगर जिले में भी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर सपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. जुलूस निकालते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मनीष हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को फांसी की मांग की. मांगे पूरी न होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.