ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के मद्देनजर अलर्ट पर प्रशासन, लोगों से की यह अपील

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:02 PM IST

बर्ड फ्लू के मद्देनजर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग समेत प्रशासनिक टीम हाई अलर्ट पर हैं. इस बारे में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के उपजिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित तमाम टीम अलर्ट पर हैं.

अलर्ट पर प्रशासन
अलर्ट पर प्रशासन

लखनऊ : देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत उन सभी राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है, जहां से बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई थी. उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग समेत प्रशासनिक टीमें बर्ड फ्लू के मद्देनजर हाई अलर्ट पर हैं.

अलर्ट पर प्रशासन
कोरोनावायरस महामारी से हम अभी तक ठीक तरह से उबर भी नहीं पाए कि एक दूसरा वायरस बर्ड फ्लू अपने पैर पसारने लगा है. दरअसल बर्ड फ्लू पक्षियों से फैलने वाला खतरनाक वायरस है, जिसे लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. प्रदेशभर के चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया है. साथ-साथ प्राणी उद्यान के जानवरों की खुराक में भी परिवर्तन किया गया है.

उपजिलाधिकारी ने दी जानकारी

इस बारे में मोहनलालगंज के उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग व प्रशासनिक विभाग की सभी टीमें अलर्ट पर हैं. साथ ही साथ लोगों से यह अपील की जा रही है कि यदि कोई भी पक्षी मृत अवस्था में मिले तो उसके पास ना जाएं. इस बारे में वह तुरंत दिए गए नंबरों पर संपर्क करें. वहीं बर्ड फ्लू को लेकर क्षेत्र में बनाए गए पशु आश्रय स्थल केंद्रों पर भी सैनिटाइजेशन समेत अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

हाई अलर्ट पर टीम

राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग समेत प्रशासनिक टीमें हाई अलर्ट पर नजर आ रही हैं. लोगों को लेखपालों व गांव के सेक्रेटरी के जरिए यह बताया भी जा रहा है कि अगर कोई भी पक्षी मृत अवस्था में मिलता है तो वह दिए गए इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करें और उस पक्षी के पास बिल्कुल ना जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.