ETV Bharat / state

अभिनेत्री सुधा चंद्रन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: पर्दे पर नेगेटिव किरदार, लेकिन असल जिंदगी में बेमिसाल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 7:19 AM IST

शुक्रवार को लखनऊ में अभिनेत्री सुधा चंद्रन (Actress Sudha Chandran in Lucknow) धारावाहिक डोरी का प्रमोशन (Serial Dori promotion in Lucknow ) करने के लिए पहुंचीं. यहां ईटीवी भारत संवाददाता अपर्णा शुक्ला ने उनसे खास बातचीत की. पेश हैं इस एक्सक्लूसिव बातचीत के प्रमुख अंश-

Etv Bharat लखनऊ में अभिनेत्री सुधा चंद्रन  धारावाहिक डोरी का प्रमोशन  Actress Sudha Chandran in Lucknow  Serial Dori promotion in Lucknow  अभिनेत्री सुधा चंद्रन का इंटरव्यू  Actress Sudha Chandran Exclusive Interview
Etv Bharat

लखनऊ में अभिनेत्री सुधा चंद्रन से बात करतीं ईटीवी भारत संवाददाता अपर्णा शुक्ला

लखनऊ: भरतनाट्यम नृत्यांगना और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन सिर्फ पर्दे पर निगेटिव किरदार में रहती हैं, असल में वह शानदार व्यक्तित्व की घनी है. जिंदगी में काफी अवतार चढ़ाव देखने के बावजूद उनका मनोबल कभी नहीं टूटा बल्कि हमेशा संघर्ष किया और अपने सपनों को उड़ान दी. राजधानी लखनऊ शुक्रवार को अभिनेत्री अपने अपकमिंग धारावाहिक डोरी का प्रमोशन करने के लिए पहुंची. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. क्या उनकी रियल लाइफ में भी किसी कैलाश देवी ठकुराइन से पाला पड़ा है? इस पर मुस्कुराते हुए उन्होंने जवाब (Actress Sudha Chandran Exclusive Interview) दिया कि बिल्कुल पड़ा है लेकिन मेरा पाला 'विधि-विधान' से पड़ा है. अपनी जिंदगी में मैंने विधि विधान को तोड़ते हुए अपने सपनों को जिया है और उन्हें पूरा किया है.

छोटी सोच की छोटी उम्र से है लड़ाई: एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Actress Sudha Chandran in Lucknow) ने बातचीत के दौरान बताया कि डोरी धारावाहिक (Serial Dori promotion in Lucknow ) बहुत ही लोगों को खुद से जोड़ रहा है क्योंकि धारावाहिक की अच्छी स्टोरी है. इस धारावाहिक में कैलाशी देवी ठकुराइन का किरदार निभा रही है जो कि लखनऊ की काफी ज्यादा अमीर घराने की महिला है और बनारसी साड़ियों का बिजनेस करती है. इस धारावाहिक में कैलाश ठकुराइन का अलग ही उसूल है जिसमें वह हमेशा बोलती है कि लड़के घर का भविष्य होते हैं वंश को आगे बढ़ते हैं लेकिन लड़कियां वंश को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं लेकिन डोरी पुरानी सोच से लड़ती है और बुनकर समाज में अपने पिता को सर्वश्रेष्ठ बुनकर का पुरस्कार भी दिलवाने की लड़ाई लड़नी है. इस धारावाहिक में छोटी सोच से छोटी उम्र की लड़ाई है.

जिंदगी में मैंने विधि विधान को तोड़ते हुए अपने सपनों को जिया है: अभिनेत्री सुधा
जिंदगी में मैंने विधि विधान को तोड़ते हुए अपने सपनों को जिया है: अभिनेत्री सुधा
हादसे में गंवाया पैर, कैसे संभाला और युवाओं को क्या संदेश देंगी?: अगर जिंदगी में सक्सेस हासिल करनी है तो जिंदगी में आए सभी पहलुओं को जीना होगा. चाहे वह अच्छे दिन हो या फिर बुरे दिन हो सबका डटकर सामना करना होगा. जिंदगी में उतार-चढ़ाव जरूर आते रहते हैं. लेकिन जिंदगी के उतार-चढ़ाव को देखते हुए हम अपने सपनों को अधूरे नहीं छोड़ सकते हैं. आजकल के युवा बहुत जल्दी स्ट्रेस में हो जाते हैं. अगर इतनी ही स्ट्रेस में उनके माता-पिता होते तो क्या वह जीवित रहते इसलिए युवाओं को सोने की आवश्यकता है कि जब हर कठिन परिस्थिति में उनके माता-पिता ने संघर्ष किया है और स्थिति को नियंत्रित किया है तो उन्हें भी संघर्ष करना होगा. जिंदगी के उतार-चढ़ाव के पहलुओं को पार करना होगा. सक्सेस का असली मजा उसी वक्त है जब आप फेल्योर होकर सक्सेस हासिल करते हैं.

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने हटाने को कहा था लिम्फ, प्रधानमंत्री तक पहुंचा था अभिनेत्री का संदेश: उन्होंने (Actress Sudha Chandran Exclusive Interview) बताया कि कई दफा ऐसा हुआ है कि शूटिंग के लिए हमें अलग-अलग स्टेट और जिलों में जाने की आवश्यकता होती है. ऐसे में कई बार एयरपोर्ट्स पर मेरे साथ मुझे बहुत ही बुरी घटना हुई. इस सोच कर भी बहुत अंदर से दुखी होती हूं. जिस समय मुझे एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने आर्टिफिशियल लिम्फ हटाने के लिए कहा था. उस समय मैं बहुत इरिटेट और अपसेट हो गई थी. जिंदगी में अगर इतना सब कुछ हासिल करने के बाद भी इतना ह्यूमिलेट होना पड़ेगा तो वह मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी.

धारावाहिक डोरी का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंची अभिनेत्री सुधा चंद्रन
धारावाहिक डोरी का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंची अभिनेत्री सुधा चंद्रन

सबसे पहले मैं एयरपोर्ट से बाहर आई, फिर उसके बाद मैंने सेंट्रल गवर्नमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्ट्रांग मैसेज पहुंचाना चाहती थी, जो मैंने पहुंचने की कोशिश की. मेरा संदेश उन तक पहुंची भी. उन्होंने बताया कि मुंबई टू हैदराबाद जा रही थी. 45 मिनट के भीतर ही हैदराबाद लैंड करते ही सीआईएसएफ के कई अधिकारी खड़े थे. एविगेशन के मंत्री का संदेश में अपॉलिजाइज आया. उन्होंने कहा कि कहते हैं कि भारत में कानून इतने कन्ज्यूरिंग है कि कोई भी डिसीजन नहीं होता है लेकिन सातवें दिन सुप्रीम कोर्ट ने यह डिसीजन लागू किया.

बिना किसी व्यक्ति के परमिशन के बिना कोई भी स्पेशली चैलेंज को आप हाथ नहीं लगा सकते हैं. जी हां इस केस में मैं सक्सेसफुल रही और आज भी मैं यही कहती हूं की नीचे के ऑफिशल्स को शायद इस बात को नजर अंदाज कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं इस जंग को पूरी तरह से जीत चुकी हूं आज भी कई बार ऐसा होता है लेकिन यह जरूर कह सकती हो कि पहले की तुलना में अब इस तरह की घटना एयरपोर्ट पर कम होती है. उन्होंने कहा कि अगर आप कोई रिवॉल्यूशन लाना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप खुद आवाज़ उठाएं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, 4000 संतों को निमंत्रण पत्र भेज रहा है ट्रस्ट

Last Updated :Dec 2, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.