ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई जारी, दवाओं की कालाबाजारी और अवैध वसूली के आरोप में डॉक्टर बर्खास्त

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:39 AM IST

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जौनपुर में डॉक्टर को लापरवाही पर बर्खास्त कर दिया गया. वहीं, चित्रकूट में डॉक्टर को निलंबित किया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ: यूपी में स्वास्थ्य विभाग में लगातार कार्रवाई का दौर जारी है. एक के बाद एक लापरवाही बरत रहे डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत शुक्रवार को अवैध वसूली व दवाओं की कालाबाजारी समेत अन्य गंभीर आरोपों में घिरे डॉक्टर को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नियमों के खिलाफ काम करने वाले किसी भी डॉक्टर व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, अनैतिक कार्यों में लिप्त चित्रकूट के डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

जौनपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. अनिल कुमार शर्मा पर गंभीर आरोप लगे. पद पर रहते हुए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती और अवैध रूप से वसूली की. साथ ही दवाओं की कालाबाजारी की. महिलाकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार जैसी गम्भीर शिकायतें भी मिली थीं. शिकायत मिलने के बाद आरोपी डॉक्टर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध कर दिया गया था. जांच के बाद कमेटी को आरोप सही मिले. इसके बाद डॉ. अनिल कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

चित्रकूट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खो में तैनात डॉ. रामशरण पर अनैतिक कार्यों में संलिप्तता होने के आरोप लगे. इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है. शिकायत मिलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया. उन्हें तत्काल मण्डलीय अपर निदेशक चित्रकूट, बॉदा कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया. इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने आदेश जारी कर दिया है.

बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में देरी से मरीज की मृत्यु की घटना को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है. डिप्टी सीएम के निर्देश पर औरेया सीएमओ को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा है कि कमेटी को दो दिन के भीतर जांच पूरी करनी होगी. दोषी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यमुना में सीधे गिर रहे नाले, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया नगर निगम पर 9.35 करोड़ रुपये का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.