ETV Bharat / state

लखनऊ में दुखद हादसा : आर्मी अफसर के मासूम बेटे को रौंद कर भाग निकला रोडवेज बस चालक, पत्नी और बेटी घायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 2:34 PM IST

लखनऊ में एक रोडवेज बस चालक की लापरवाही से 12 साल के मासूम की जान चली गई. बस चालक ने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की स्कूटी में टक्कर मार दी थी. इसके बाद सड़क पर गिरे दोनों बच्चों और महिला की मदद के बजाय भागने के प्रयास में बस चलाकर बच्चे को रौंदते हुए भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव.

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने मासूम बेटे अभिमन्यु और बेटी राखी को स्कूल छोड़ने जा रही महिला सपना सिंह की स्कूटी में एक अज्ञात बस चालक ने टक्कर मार दी. स्कूटी में टक्कर लगने के बाद दोनों बच्चे और सपना सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद भागने के प्रयास में बस चालक मासूम बेटे को रौंदते हुए भाग निकला. हादसे में महिला और उसकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों की मदद से सभी को आननफानन पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां बेटे की मौत हो गई. बेटे अभिमन्यु के पिता हरिकरण सिंह आर्मी अफसर हैं जो इस वक्त राजस्थान में तैनात हैं.

हादसे के बाद शोकाकुल परिजन.
हादसे के बाद शोकाकुल परिजन.

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत C-12 साहू कॉलोनी एकतानगर निवासी हारिकरण सिंह आर्मी में हैं. वे इस वक्त राजस्थान में तैनात हैं. हरिकरण सिंह की पत्नी सपना सिंह अपने दो बच्चों के साथ लखनऊ में ही रहती हैं. रोज की तरह गुरुवार सुबह आठ बजे सपना सिंह बेटे अभिमन्यु (12) और बेटी राखी को स्कूटी से एलपीएस स्कूल छोड़ने जा रही थीं. सभा खेड़ा मोड़ पर पहुंचते पर एक रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. बस की टक्कर से स्कूटी सवार सपना अपने बेटे और बेटी के साथ सड़क पर गिर पड़ीं. इसके बाद बस चालक मासूम को रौंदते हुए मौके से बस लेकर भाग निकला. बताया जाता है कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देख राहगीरों ने किसी तरह मासूम और घायल मां-बेटी को पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने अभिमन्यु को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल मां-बेटी इलाज चल रहा है. अभिमन्यु कक्षा 6 में पढ़ता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह स्कूटी से बच्चों (अभिमन्यु व राखी) को एलपीएस स्कूल छोड़ने जा रही महिला की स्कूटी में रोडवेज बस चालक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें अभिमन्यु की मौके पर ही मौत हो गई थी. महिला और उसकी बेटी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद रोडवेज बस चालक भाग गया है. उसकी तालश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के जरिए बस की शिनाख्त कर रही है. परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार...बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, जांच के आदेश

Last Updated : Dec 14, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.