ETV Bharat / state

AKTU: चैटबॉट के जरिये छात्र कॉलेज में प्रवेश को लेकर लगा रहे अनुमान

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:19 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के 753 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थान में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी. प्रवेश काउंसलिंग करा रहे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक सिस्टम डेवलप किया है. इसमें विद्यार्थियों को सिर्फ एक मैसेज पर पिछले 2 साल के एडमिशन डेटा के आधार पर कॉलेज और स्ट्रीम का प्रिडिक्शन पता चल जाएगा.

अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय.
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय.

लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के 753 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थान में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी. काउंसलिंग से पहले अभ्यर्थी अनुमान लगा रहे हैं कि उनकी रैंक के अनुसार कौन सा कॉलेज मिल सकता है. क्योंकि रैंक के चलते अभ्यर्थियों के मन में कॉलेज को लेकर काफी संशय बना हुआ है. अभ्यर्थियों को यह लगता है कि अपनी रैंक पर उनको उसकी पसंद का कॉलेज या स्ट्रीम मिलेगा या नहीं?


इसे ध्यान में रखकर प्रवेश काउंसलिंग करा रहे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक सिस्टम डेवलप किया है. इसमें विद्यार्थियों को सिर्फ एक मैसेज पर पिछले 2 साल के एडमिशन डेटा के आधार पर कॉलेज और स्ट्रीम का प्रिडिक्शन पता चल जाएगा. विश्वविद्यालय ने राज्य प्रवेश परीक्षा के आयोजन में और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट की शुरुआत की थी. हालांकि यह प्रयोग काफी सफल रहा, इस पर एसईई परिणाम की जानकारी मिली.


एसईई के उप समन्यवक अभिषेक नागर ने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश आवेदन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से चैटबॉट पर इंग्लिश में प्रिडिक्ट और स्पेस देकर रैंक (predict 1000) लिखकर चैटबॉट नंबर +91 0522 2336810 पर मैसेज करेंगे, तो विद्यार्थियों को कैटेगरी के हिसाब से साल 2018 से 2019 में इस रैंक पर एलॉट कॉलेज और स्ट्रीम का पूर्वानुमान मिल जाएगा. यह विद्यार्थियों की जानकारी के लिए एक पूर्व अनुमान है. इसका 2020 की काउंसलिंग के अलॉटमेंट में कोई मतलब नहीं होगा. क्योंकि यह एलॉटमेंट उस समय काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों और उनकी चॉइस पर आधारित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.