ETV Bharat / state

भाजपा का आम आदमी से कोई सरोकार नहीं, जनता के जख्मों पर रगड़ रहे नमक: सभाजीत सिंह

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी के महंगाई को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी हमलावर है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है, जनता के जख्मों पर रगड़ नमक रहे हैं.

Sabhajeet Singh
अध्यक्ष सभाजीत सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी के महंगाई को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी हमलावर है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को योगी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ उन पांच प्रतिशत धनकुबेरों के लिए काम करती है जिन्हें तेल की बढ़ती कीमतों से कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा का आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है.


सभाजीत सिंह ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री का यह कहना कि 95% लोग पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करते. मंत्री ने अपने बयान से महंगाई से त्रस्त जनता का मजाक उड़ाया है. जनता की पीड़ा का इस तरह उपहास करना मंत्री समेत उनकी पूरी पार्टी पर भारी पड़ेगा. सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा एक तरफ गरीब माताओं को उज्ज्वला कनेक्शन देती है तो दूसरी तरफ रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर उन्हें फिर से चूल्हा फूंकने को मजबूर कर देती है.

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून सहित भाजपा की तमाम योजनाएं केवल पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए बनाई गई हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वोट लेने के लिए बस लोकलुभावन बातें करते हैं जिसकी हकीकत उनके मंत्री के बयान से सामने आ गई है. आम आदमी की आय बढ़ाने की बातें करने वाले मंत्री उपेंद्र तिवारी को बताना चाहिए कि जब उनकी सरकार में बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है तो आखिर किस तरह से वह आय वृद्धि होने का दावा कर रहे हैं.


मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिया था ये बयान


उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी गुरुवार को जालौन में थे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने महंगाई को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. बल्कि देश की 95 फीसदी जनता पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल ही नहीं करती है. सिर्फ मुट्ठीभर लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.