ETV Bharat / state

यूपी की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी पंचायत चुनावः प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:35 PM IST

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश की सभी सीटों पर पंचायत चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज चल रहा है, इसलिए यहां पर राजनीतिक बदलाव की जरूरत है.

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

लखनऊः आम आदमी पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जनता के द्वारा कराए जाने की मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों से पंचायत चुनाव लड़ेगी.

आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं विधायक दिलीप पांडे ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग महत्वपूर्ण बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली का विकास यूपी में दिखे इसलिए लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. यूपी में जंगलराज चल रहा है, इसलिए राजनीतिक बदलाव की सख्त जरूरत है.

उन्होंने कहा कि युवाओं की विरोधी सरकार के खिलाफ आप मजबूत आवाज बनकर जनता के बीच आई है, जिसका समर्थन पार्टी से जुड़कर लोग कर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार यूपी पंचायत चुनाव में आप पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी का प्रदेशभर में जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से जनता के घर-घर जाकर प्रतिदिन 50 हजार लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है. साथ ही उनको पार्टी की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चुनाव के दौरान कहा था कि प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव जनता करती है, लेकिन दो महत्वपूर्ण पद ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पर सदस्यों द्वारा पदाधिकारी बना दिए जाते हैं. इस सीट पर अपराधी किस्म के लोग कब्जा करने का काम करते हैं. इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जनता के द्वारा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांग को उठाकर सीएम योगी को जनता से किए गए वादे की याद दिला रहे हैं.

संगठन निर्माण की प्रक्रिया जारी
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में 345 विधानसभा क्षेत्र में 25-25 सदस्य विधानसभा क्षेत्र की कमेटी जिला इकाइयों ने बनाई है. फिलहाल 58 विधानसभा कमेटी आने वाले दिनों में बना ली जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.